Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

सालर के नाला में मछली पकड़ने आये युवक की पानी में डूबने से हो गई मौत

news-details

सारंगढ़ - कनकबीरा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सालर के धेश कुमार यादव 19 वर्ष का बुधवार शाम को अपने ही गांव के पास वाले लात नाला में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था मछली पकड़ने के लिए नाला पार करना चाहा तो पानी के तेज बहाव होने के कारण वहां अपने आप को संभाल नहीं पाया एवं अंदर की ओर बह गया 

जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और रात को घर नहीं आने के कारण उनके घरवालों ने गुरुवार सुबह इसकी शिकायत कनकबीरा चौकी में दी जैसे ही चौकी को पता चला कि युवक नाला में डूबा हुआ है

तो पूरी दल के साथ सालर के नाला में पहुंचे और खोजबीन चालू किए बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं मिलने पर रायगढ़ से गोताखोर टीम को बुलाया गया और भारी मशक्कत के बाद लगभग 1 बजे युवक की लाश घटना स्थल से करीबन 200 मीटर की दूरी पर पाया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सारंगढ़ भेज दिया गया और लाश को बरामद करने में गोताखोर टीमों की विशेष सहयोग रहा एवं कनकबीरा चौकी से थाना प्रभारी आर सी पैकरा किशोर सिदार निराधर नाग एवं मुकेश चंद्रा घटनास्थल पर मौजूद रहे। 

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

whatsapp group
Related news