Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

-भूपेश सरकार- दो समाचार शांति के और विश्वास के..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

२८ जुलाई को नक्सली आंदोलन से जुड़े हुए विघ्न संतोषी तत्वों के शहीदी सप्ताह का आरम्भ दिवस था जिस पर कांकेर ज़िला के संवेदनशील इलाक़ों से ख़बर आई है कि २५ सालों में पहली बार नक्सली आतंक बे असर दिखा यात्री बसें बेख़ौफ़ होकर चलीं नक्सली फ़रमान पर थम जाने वाले यात्री वाहनों के पहिये रुके नहीं बल्कि
वे घुमते रहे धूर इलाक़े मसलन इरपानार,आमाबेडा और कोयलीबेडा से लोग बेख़ौफ़ होकर यात्रा करते रहे,भूपेश सरकार की इस उपलब्धि पर कोई फ़ौरी प्रतिक्रिया देना जल्दबाज़ी होगी लेकिन पूत के पाँव पालने में दिखने लगे हैं..,
दूसरी ख़बर यह कि भूपेश बघेल ने पाटन में कहा है कि क़र्ज़माफ़ी और @२५०० रु.समर्थन मूल्य से बाज़ार को लाभ हुआ है उन्होंने कहा कि automobile sector ग्रोथ अन्य राज्यों में कमज़ोर हुआ है जबकि छत्तीसगढ़ में २५% का इज़ाफ़ा हुआ है..,
सिर्फ़ सात महीने की अल्प अवधि में सरकार का असर दिखाई देना यह बताता है कि सरकार व्यापक लोकहित में काम कर रही है शांति और लोगों के विश्वास जीतने की दिशा में यह काम कर रही है,भूपेश सरकार की इस उपलब्धि पर लिखना होगा कि-
अँधेरा घना था
जो,गुज़र गया
वर्षों का ख़ौफ़
था,वह कम हुआ
सुबह होते ही
सबने पाया
जो खोया था
वह शांति था
मन का विश्वास
था..,लौटा है
वह,उसका
असर था वह
आज दिख गया..,

whatsapp group
Related news