Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

कोरोना वारियर्स के सम्‍मान,भारत के वीर योद्वा महाराणा प्रताप की जयंती,भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद वीर जवानों की शहादत और उनकी देशभक्ति को नमन करने हेतु आज जन अभियान परिषद रतलाम द्वारा वंदेमातरम गीत का गायन और भारतमाता कि जय के उद्घोष का वृहद् आयोजन सम्पन्न

news-details

रतलाम से जिला ब्यूरो भरत शर्मा

आज का दिन न्यूज रतलाम: 9 मई शनिवार  राष्‍ट्र के नाम संबोधन में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का देशवासियों से आव्हान ''वयं राष्‍ट्रे जागृयाम''अर्थात हम सभी राष्‍ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे। कोरोना वायरस कि जंग में समाज को अग्रणी होकर समाज के हर वर्ग का सहयोग और समाज को चौकन्‍ना रखना होगा । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी कोरोना वारियर्स के सम्‍मान हेतु अपील कि गयी थी आज म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम के नमस्‍ते अभियान के अंतर्गत आज कोरोना वारियर्स के सम्‍मान, भारत के वीर योद्वा महाराणा प्रताप की जयंती,भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद वीर जवानों की शहादत और उनकी देशभक्ति को नमन करने हेतु वंदेमातरम गीत का गायन और भारतमाता कि जय का उदद्योष किया गया ।

इस विराट आयोजन में सम्पूर्ण जिले के कोरोना वारियर्स, डाक्‍टर,सफाईकर्मी,पुलिसकर्मी, समाजसेवी,जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,जिला/विकासखण्‍ड समन्‍वयक,प्रस्‍फुटन समितियां,स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं,सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम से जुडे बीएसडब्‍ल्‍यू परामर्शदाता व छात्र,विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाडी,आमजन आदि बडी संख्‍या में सपरिवार अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज की सभी प्रतिभागियों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए,अपने अपने घर व कर्तव्‍य स्‍थल पर रहते हुए वंदेमातरम गान का गायन और भारत माता कि जय का उदधोष किया। कार्यक्रम मे जिलें सहित देश के प्रदेशों से विभिन्‍न स्‍थानों से प्रतिभागी शामिल हुए ।।

whatsapp group
Related news