Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से जिले के लगभग 6 हज़ार लोगों को मिला लाभ, योजना अंतर्गत 3. 69 करोड़ तक की राशि की दी गयी मदद

news-details

बैकुंठपुर । राज्य शासन द्वारा शुरू की गई डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से सोनहत के 55 वर्षीय जगत राम को इलाज के खर्च में मदद मिली। बीते वर्ष ही उनका ऑर्थोपेडिक सर्जरी हुई जिसमें 15 हज़ार रुपये तक का खर्च आया, पर योजना के तहत उन्हें बीमा राशि की सुविधा मिली और उनका निःशुल्क इलाज हो पाया है।

इसी तरह खड़गवां के मनीष कुमार को भी ऑर्थो सर्जरी में शासन की इस योजना के तहत सहायता मिली और आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। सरभोका की सुनीला साकेत को 25 जनवरी 2021 को इलाज में लगे 16 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत मिला।

नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। हर क्षेत्रए वर्ग के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा समय-समय पर योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं इलाज में होने वाले व्यय में मदद करने के लिए राज्य शासन द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है।

योजनांतर्गत पात्र परिवारों को चिन्हांकित बीमारियों के इलाज हेतु गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 50 हजार से 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। जिले में वर्ष 2020 से सितम्बर 2021 तक कुल 5 हजार 976 लोगों को योजना से लाभ हुआ है और 3 करोड़ 69 लाख 53 हजार 968 रुपए की राशि की मदद की गई है।

whatsapp group
Related news