Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

टूरिज्म के क्षेत्र में होगा जिला का विकास,जिले की हरियाली व सौंदर्यीकरण के साथ साथ रोजगार पहली प्राथमिकता-विधायक यूडी मिंज

प्रशांत सहाय(प्रबंध संपादक)

रायपुर-जशपुर जिला हरियाली के साथ साथ वन व खनिज संपदा के लिए देश भर में विख्यात है,यहाँ की आबो हवा व वातावरण हर किसी को मोह लेने के लिए काफी है,कुनकुरी विधायक जशपुर की सुंदरता व हरियाली को देख यहाँ इको फ्रेंडली पार्क का निर्माण,कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व पहल,सिंचाई के क्षेत्र में कार्य,पैराग्लाइडिंग,हैण्ड ग्लाइडिंग,फ्लावर वली के क्षेत्र में जिला को विख्यात करने सहित टूरिज्म के क्षेत्र में जिला की पहचान बनाने की कवायद में जुट गए हैं,इनके द्वारा एक टीम अन्य राज्यों से बुला सर्वे भी कराया गया है और स्थल चयन कर कार्ययोजना भी तैयार कर लिया गया है।

जशपुर जिला के लोगों को रोजगार पर्याप्त मिले इस के लिए कुनकुरी विधायक ने बाकायदा कार्ययोजना तैयार कर लिया है,उक्ताशय की जानकारी देते हुवे विधायक यूडी मिंज ने आज का दिन समाचार पत्र,न्यूज़ वेबपोर्टल व यूट्यूब चैनल को बताया कि जशपुर जिला में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं,इसके लिए रणनीति तैयार कर कार्य भी उनके द्वारा प्रारम्भ कर लिया गया है।जशपुर जिला के में ही वे 10000 से भी ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध करवाएंगे,जगह जगह इको फ्रेंडली पार्क,पिकनिक व धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण,वाटर पार्क,स्नेक पार्क,मोटेल सहित टूटिज्म के क्षेत्र में अन्य कार्यों की रणनीति तैयार हो चुकी है,जिसके आधार पर उनकी टीम बीते 5 माह से काम में भी भिड़ी हुवी है।आने वाले दिनों में यहाँ के लोगों को भारी संख्या में रोजगार से जोड़ राज्य में एक नई मिसाल पेश की जायेगी, जिला में टूरिज्म के और भी संभावनाओं को तलाशते हुवे इस ही क्षेत्र में विकास कराएंगे और लोगों को रोजगार से जोड़ते हुवे हरियाली व वन संपदा की रक्षा पर विशेष ध्यान देंगे।

कृषि व उद्यानिकी के क्षेत्र में भी कार्य करना

विधायक यूडी मिंज ने बताया कि जशपुर जिला को छत्तीसगढ़ राज्य का शिमला भी कहा जाता है,ज्याहं का तामपान 0 डिग्री से 45 डिग्री के बीच रहता है जिस कारण सभी प्रकार के फल व सब्जी के पैदावार की अपार संभावना बनी हुवी है।कृषि के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुवे कृषिमुलक कार्य में उनकी टीम भीड़ गयी है,सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट नरुवा,गुरुवा, घुरुवा व बाड़ी योजना का उद्द्देश्य किसानों सहित लोगों को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का है,जशपुर जिला में स्ट्राबेरी,नाशपाती, लीची, ताऊ,आम,कटहल,टमाटर,मिर्च,आलू सहित महुवा पर्याप्त मात्रा में होता है इसके पैदावार पर कार्य योजना तैयार कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का योजना है।

खेती व सिंचाई के क्षेत्र में होगा अभूतपूर्व पहल

श्री मिंज ने बताया कि खेती के क्षेत्र में कार्य करने के लिए किसानों को उन्नत खेती के तरीके समझाया जा रहा है,साथ ही खेतों में रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद का उपयोग करने का सलाह भी उनके टीम के द्वारा किसानों को देते हुवे बेहतर खेती के उपाय किसानों को बताये जा रहे हैं,क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था के लिए वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने सिंचाई पर कार्य करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।कुनकुरी के डोडापानी 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल से सिंचाई कार्य व शेखरपुर में 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल से सिंचाई कार्य किया जायेगा,जिसका सीधा फायदा किसानों को होगा।

फ्लावर वेली के रूप में जिले की होगी पहचान

छत्तीसगढ़ का स्कॉटलैंड माना जाने वाला जशपुर जिला को फूलों व बागवानी के क्षेत्र में भी आगे ले जाया जाएगा,उक्ताशय की जानकारी देते हुवे विधायक यूडी मिंज ने बताया कि कभी फूलों की नगरी के नाम से विख्यात जशपुर जिला आज फूलों के लिए झारखण्ड व उड़ीसा पर निर्भर है जो अत्यंत दुखदायी है।जिला को फिर से फुलमय बनाया जायेगा इसके लिए जिला के जामिन स्थलों में बागवानी का योजना तैयार हुवा है साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य मार्गों से लगे जिला के सभी घाटों (लोरो,महनई,इंदा,लुखी-मधवा,खुड़ियारानी,कैलाश गुफा,राजपुरी) में गुलमोहर,अमलताश,गेंदा,सनई आदि फूलों को लगाया जाएगा।उक्त फूलों को सड़कों के किनारे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाया जाएगा।

भाजपा का काला सच सबके सामने उजागर

श्री मिंज ने चर्चा के दौरान भाजपा पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुवे कहा कि भाजपा का दोतरफा चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो गया है,जिला के खनिज संपदा को उद्योगों के हाथों बेचने का भाजपा के योजना से अब राज्यवासी अवगत हो गए हैं,और लोगों में विरोध के स्वर भाजपा के प्रति तेज हुवे हैं।भाजपा के द्वारा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जिस प्रकार बस्तर को नुकसान पहुंचाया गया उसी प्रकार जशपुर जिला को भी नुकसान पहुंचाने की योजना थी लेकिन समय पर भाजपा का काला सच सबके सामने उजागर होने से समय रहते जशपुर जिला को बस्तर बनने से रोक लिया गया है।कांग्रेस के शासन में सिर्फ जनहित के कार्य (पर्यावरण संरक्षण व जल जमीन व जंगल की रक्षा) के कार्य प्राथमिकता के क्रम में है इन्हीं कार्यों से हजारों बेरोजगारों कप रोजगार से जोड़ा जाएगा।

ज्ञात हो की कुनकुरी विधायक यूडी मिंज हमेशा से ही जिला के प्राकृतिक सौंदर्य की रक्षा के लिए संघर्षशील रहे हैं,2008 में जब भाजपा सरकार के द्वारा जिंदल को खनिज संपदा के दोहन कार्य हेतु हवाई सर्वे का अनुमति देकर सर्वे कराया गया था तब भी यूडी मिंज के

whatsapp group
Related news