Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

पूर्व विधायक भरत साय का अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,भरत साय ने पोस्ट डालने की बात से किया इंकार-जांच का विषय

रायपुर-भाजपा के पूर्व विधायक भरत साय के द्वारा एक व्हात्सप्प ग्रुप में पोर्न वीडियो की दरकार वाला पोस्ट डाला गया है,जो सोशल मीडिया ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा।उक्त वायरल पोस्ट जशपुर जिला में चर्चा का विषय बना हुवा है।आज का दिन वेबपोर्टल के पास भी उक्त पोस्ट का वायरल हो रहा स्क्रीनशार्ट एक ग्रुप से हाथ आया है,उक्त स्क्रीनशार्ट के पीछे की कहानी कितना सत्य है इस बात का पुष्टि आज का दिन नहीं करता है लेकिन इतना तो है जिस स्क्रीनशार्ट ने सोशल मीडिया में धूम मचाया है उससे कहीं न कहीं पूर्व भाजपा विधायक की छवि धूमिल जरूर हो रही।

ज्ञात हो की एक व्हात्सप्प ग्रुप में भाजपा के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव भरत साय ने गूगल के बजाय सोशल मीडिया में पोर्न वीडियो खोजने का बड़ा ही अनोखा कारनामा किया है,हालांकि पूर्व विधायक महोदय को पोर्न वीडियो व्हात्सप्प में मिला तो नहीं लेकिन स्थानीय स्तर पर जमकर इनकी आलोचना शुरू हो गयी है।नाम न उजागर करने की शर्त पर उक्त ग्रुप के एक सदस्य ने बताया कि ग्रुप में अश्लील शब्द लिखने के बाद पूर्व विधायक महोदय ग्रुप से ही लेफ्ट हो गए।

अब चूंकि उक्त पोस्ट भरा स्क्रीनशार्ट सोशल मीडिया में अपना असर दिखा धूम जरूर मचाना शुरू कर दिया है तो वहीँ आलोचकों का द्वारा भी आलोचना जमकर किया जा रहा है।आलोचना में लोगों के द्वारा उम्र के साथ साथ नेता जी पर भी चुटकी लिया जा रहा है।वहीँ भरत साय के द्वारा पोस्ट डालने की बात से इंकार करते हुवे अनभिज्ञता जाहिर किया गया है।चूँकि पोस्ट डला है और वायरल भी हो रहा तो उक्त पोस्ट के संबंध में जांच किया जाना अति आवश्यक है।जिसकी मांग अभी तक भरत साय के द्वारा नहीं किया गया है।

इस संबंध में जब पूर्व विधायक भरत साय से आजका दिन ने चर्चा किया तो उनके द्वारा जवाब दिया गया की उनका फोन 1 घंटा पहले घर के बाहर गिर गया था,1 घंटा के बाद बाहर ही उन्हें फोन प्राप्त हुवा है।चूँकि मोबाइल में लॉक का फंक्शन उनके द्वारा स्टार्ट नहीं किया गया है इस कारण किसने फोन से क्या डाला उन्हें नहीं मालूम,,,उन्होंने यह पोस्ट नहीं डाला है।

whatsapp group
Related news