Updates
  1. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  2. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  3. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  4. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  5. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
slider
slider

सद्भावना और भाईचारे के साथ मनाये सभी होली का पर्व करंजी पुलिस की अपील,, कोई उत्पात मचाता हो तो तत्काल पुलिस को दे सूचना...

news-details

करंजी पुलिस ने शांति समिति बैठक लेकर लोगों से की रायशुमारी

शमरोज खान सूरजपुर 

दतिमा मोड़- सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना के करंजी चौकी में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति बैठक की आयोजन की गई। जिसमें रंगों का त्योहार परंपरागत सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की गई।

इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने होली त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने, शराब पीकर वाहन न चलाएं हुए, डीजे का उपयोग न करने की समझाइश दी गई और उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों से भी सहयोग की अपील की होली में नव युवकों द्वारा शराब का सेवन कर तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है इस बात को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने सभी चौक चौराहों पर आरक्षको की तैनाती की भी बात कही। होली दहन के लिए हरे-भरे पेड़ पौधों को ना काटे सड़कों के बीचो-बीच होलिका दहन ना करें रंग गुलाल के उपयोग में ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग करे आदि समझाइए क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच,उपसरपंच,पंच,वरिष्ठो बुजुर्गों,युवकों जनप्रतिनिधियों दी गई।

इस बैठक में प्रधान आरक्षक विकास सिंह,रघुवंश सिंह, पिंगल मिर्ज आरक्षण ताराचंद यादव, धनेश्वर सिंह, भोला राजवाड़े, सरफराज खान, फुलवंत सिंह सहित क्षेत्रीय ग्रामीण सुभाष राजवाड़े, मोहिबुल हसन, आयुष जायसवाल, अनुप जायसवाल,  रामप्रताप राजवाड़े, दीपक राजवाड़े, शिव कुमार राजवाड़े, कमलेश प्रसाद, लखन राजवाडे, शिवलाल राजवाड़े, शिवभारत राजवाड़े, भुनेश्वर राजवाड़े, गोपाल यादव, कोमल यादव, रामसेवक, राकेश सुलेमान अंसारी, ठाकुर, रामधारी, रामा पैकरा, पन्ना देवांगन, धर्मपाल सहित आदि उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news