Updates
  1. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  2. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  3. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  4. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  5. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
slider
slider

सरगुजा आइजी रतनलाल डांगी ने जिले वासियों को दी होली बधाई एवं शुभकामनाएं, कहा आपसी भाईचारे के साथ मनाए होली का त्यौहार,

news-details

होली के दिन  चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर आईजी रतनलाल डांगी,,,

शमरोज खान सूरजपुर 

सरगुजा जी रतन लाल डांगी ने समस्त संभाग जिले  वासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते के साथ लोगों से अपील की है की होली का त्यौहार आपसी भाईचारा का त्यौहार है और शांतिपूर्ण मनाना चाहिए उनहोंने 

हरित छत्तीसगढ़ जिला प्रतिनिधि शमरोज खान से चर्चा के दौरान बतया की 

 हर जिले के एसपी को निर्देशित किया गया है कि होली के त्यौहार के दिन हर चौक चौराहे पर  पर्याप्त पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई जाएगी वह गांव गांव में पेट्रोलिंग पार्टी की नजर रहेगी ताके अगर कोई उत्पात मचाता हो तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें उस पर तत्काल कार्यवाही किया जाएगा आइजी रतनलाल डांगी ने लोगों से अपील किया है कि जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग ना डालें वह नशे की हालत पर गाड़ी ना चलाएं तेज साउडं डी जे ना बजाएं जिससे एक्जाम देने वाले वाले छात्र छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़े हालांकि उन्होंने हालांकि सरगुजा आइजी रतनलाल डांगी अम्बिकापुर कमान संभालते ही पूरा पुलिस विभाग का नक्शा चेंज कर दिया इनका काम करने का तरीका सबसे अलग है कई सालों से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों को फेर बदल कर दिया ताकी ताकि पुलिस व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे

whatsapp group
Related news