Updates
  1. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  2. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  3. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  4. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  5. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
slider
slider

महापौर कंचन जायसवाल शहर में सफ़ाई को लेकर एसईसीएल को दिए कड़े निर्देश..

news-details

अफ़सर अली

शहर की सफ़ाई के मुद्दों पर एसईसीएल, नगर निगम व पार्षदो दलों के बीच 09 बिंदुओं पर हुई चर्चा

 

चिरमिरी । शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को महापौर कंचन जायसवाल की अध्यक्षता में सभापति गायत्री बिरहा, निगम आयुक्त सुमन राज के साथ एसईसीएल व नगर निगम के अधिकारियों एवं पार्षद दल के साथ बैठक नगर पालिक निगम के सभागार में सम्पन्न हुई । इस बैठक में शहर की सफ़ाई मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वॉर्डों की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए। जिसमें 9 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । जिसमें वॉर्ड में ऐसे 

स्थान जहां प्रतिदिन सफ़ाई की आवश्यकता है, वॉर्ड के ऐसे स्थान जहां नाला-नाली जाम है व कई दिनों से सफाई नही हो पा रही है, एसईसीएल कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले कॉलोनी जहाँ नगर निगम द्वारा सफ़ाई का कार्य किया जा रहा है, इसी प्रकार वॉर्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य हो रहा है अथवा नही, रात्रि कालीन सफ़ाई की आवश्यकता सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। 

महापौर कंचन जायसवाल ने ख़ुद सफाई कार्य की निगरानी रखते हुए एसईसीएल को कठोर निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि नगर निगम व एसईसीएल आपस मे तालमेल व आपसी सामंजस्य बनाकर शहर में सफाई व्यवस्था पर कार्य करें । महापौर श्रीमती जायसवाल ने कहा कि मेरा पूरा फ़ोकस सफ़ाई पर रहेगा। इसके अलावा एसईसीएल व नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सुलभ शौचालय की बेहतर साफ़-सफाई के निर्देश दिए व साफ़-सफाई की देखरेख करने पार्षदों को जिम्मेदारी सौंपी गई। 

   इस बैठक में नगर पालिक निगम के श्याम देश पाण्डेय, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक तिवारी, एसईसीएल इंजीनियर संजय सिंह, एस. सालोमन, पार्षद ओम प्रकाश कश्यप, प्रेम शंकर सोनी, हेमलता मुख़र्जी, संदीप सोनवानी, दुर्गा केश्वरवानी, सन्नी चौहथा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व पार्षद मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news