Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

बैकुंठपुर जनपद पंचायत के भाजपा के चुनाव प्रभारी पूर्व सभापति कीर्ति बासो ने मतदाताओं का किया आभार

news-details

अफ़सर अली

चिरमिरी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बैकुंठपुर जनपद के भाजपा के चुनाव प्रभारी चिरमिरी नगर पालिक निगम के पूर्व सभापति कीर्ति बासो राउल ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर बैकुंठपुर जनपद के मतदाताओं का आभार जताया है ।

     ज्ञात हो कि चुनाव प्रभारी कीर्ति बासो राउल के कुशल नेतृत्व में बैकुंठपुर जनपद में चुनाव लड़कर यहां भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 02 जिला पंचायत सदस्य व 11 जनपद पंचायत सदस्य के पद पर शानदार जीत हासिल किया है ।

       ज्ञात हो कि पूर्व सभापति कीर्ति बासो राउल 1998 में भाजपा में सक्रिय सदस्य बनकर जुड़े । 2004 में वे पार्षद चुनाव जीतकर चिरमिरी नगर पालिक निगम के पहले नेता प्रतिपक्ष बने । इस दौरान वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति के सदस्य भी रहे । 2014 में वे दुसरी बार पार्षद का चुनाव जीतकर चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभापति बने ।

   भाजपा ने श्री राउल की संगठन क्षमता और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें बैकुंठपुर जनपद पंचायत  की जिम्मेदारी सौपी थी जिसका उन्होंने बेहद कुशलता पूर्वक निर्वहन किया ।

whatsapp group
Related news