Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

खबर का असर-चुंदापाठ में ट्रांसफार्मर लगने से रौशन हुवा ग्राम,ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त-लेकिन फर्जी बिजली बिल ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद

news-details

पंड्रापाठ/बगीचा- पंड्रापाठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुंदापाठ पहाडीकोरवा बस्ती में आखिरकार ग्रामीणों को बिजली की समस्या से राहत मिल गयी है,आज का दिन ने गत दिनों यहाँ की समस्या प्रमुखता से उजागर किया था जिसमें बरगद छाप से चुनाव लड़ रहे बीडीसी प्रत्यासी विपिन सिंह ने भी ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन का ध्यानकर्षण कराया था।उक्त खबर के प्रकाशन के बाद बुधवार को ग्राम फिर से बिजली रौशन हो गया है।

ज्ञात हो की ग्राम चुंदापाठ के पहाडीकोरवा बस्ती में गत साल भर से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली की समस्या बनी हुवी थी, उक्त समस्या को ग्रामीणों ने बीडीसी प्रत्यासी विपिन सिंह के समक्ष रख कर निदान का मांग किया था जिसे आज का दिन न्यूज़ वेब पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया,खबर के प्रकाशन के बाद आखिरकार बिजली विभाग के कानों में जूँ रेंगा,और बीडीसी प्रत्यासी विपिन सिंह के प्रयास पर यहाँ बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर लगा दिया है।उक्त ट्रांसफार्मर के लगने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है,ग्रामीणों के द्वारा बीडीसी प्रत्यासी विपिन सिंह को ट्रांसफार्मर लगावाने के लिये ग्रामीणों की आवाज बनने पर आभार व्यक्त किया जा रहा है।

भारी भरकम बिजली बिल ने ग्रामीणों के पैर के नीचे से जमीन खिसकाया

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की समस्या तो यहाँ विपिन सिंह के प्रयास से दूर हो गया है लेकिन एक सबसे बड़ी समस्या बिजली बिल के भुगतान का अभी भी बचा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ बिजली विभाग के द्वारा अभी तक मीटर का रीडिंग नहीं लिया गया है जबकि प्रतिमाह भारी भरकम बिल उन्हें भेज दिया जा रहा है।जबकि ग्राम में बीते साल भर से ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण बिजली नहीं था और विभाग के द्वारा इसका भी बिल बकायदा बिना मीटर रीडिंग के निरंतर दिया जा रहा है,जिसमें यूनिट की संख्या मीटर में दर्ज संख्या से भिन्न हैं,साथ ही एकल कनेक्शनधारी भी भारी भरकम बिल के कारण यहाँ खासे परेशान हैं।ग्रामीणों ने उक्त समस्या भी बीडीसी प्रत्यासी विपिन सिंह को साझा कर इसका भी निराकरण कराये जाने का निवेदन किया।जिसके बाद श्री सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस पर भी प्रशासन का ध्यानकर्षण करा ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कराएंगे।

whatsapp group
Related news