Updates
  1. होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग बुजुर्गों, दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह..
  2. जशपुर के पंडरापाठ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस में मचे घमासान और बिखराव पर जमकर ली चुटकी,साय ने कहा विधानसभा चुनाव के तरह लोकसभा चुनाव में भी राज्य में होगा कांग्रेस का सफाया
  3. राधिका खेड़ा प्रकरण पर बोले मुख्यमंत्री,आपस में ही लड़ रहे हैं कांग्रेसी, थाने में रिपोर्ट तक की आ गई नौबत : जनहित का सब काम सांय-सांय, धांय-धांय हो रहा
  4. सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम घोषित, उत्‍कृृष्‍ट परिणाम से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर , बच्चो के चेहरे खिले
  5. चुनावी मैदान में भाजपा की महिला मोर्चा ने सम्हाला कमान,महिला शक्ति का सम्मान सिर्फ भाजपा ही कर सकती है: प्रिया सिंह जूदेव
slider
slider

मकरसंक्रांति पर्व पर विधायक यूडी मिंज ने राधाकृष्ण मंदिर में विधि विधान से किया पूजा अर्चना,साथ ही तिल,दही,गुड़ व लड्डू का किया भोग

news-details


निरंजन मोहंती(प्रतिनिधि)

नारायणपुर-कुनकुरी विधायक यूडी मिंज मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बुधवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में शान्ति,भाईचारे व विकास का कामना किये।इस दौरान विधायक ने राधाकृष्ण मंदिर में तिल, लड्डू, गुड़ व दही का भोग लगा सभी को प्रसाद वितरण किया।

ज्ञात हो की ग्राम पंचायत सेन्द्रिमुंडा के आश्रित ग्राम पुटुकेला के राधा कृष्ण मन्दिर में मकर संक्रांति के अवसर पर विधायक यूडी मिंज बुधवार को पहुंचे,जहाँ मंदिर में समिति द्वारा आयोजित 24 घंटा अखण्ड कीर्तन(अष्ट प्रहरी) में भी उपस्थित होकर भक्तिभाव से पूजा अर्चना किये,उक्त पूजा यहाँ के पंडित अर्जुन नंदे ने विधायक को विधि विधान व मंत्रोच्चार से कराया।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों से विधायक ने मुलाक़ात कर क्षेत्रीय समस्याओं से रूबरू हुवे,ग्रामीणों के बताये कुछ समस्याओं का निराकरण विधायक ने मौके पर ही कर दिया तो कुछ बड़े समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग को अवगत करा जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।विधायक ने ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद कहा कि वे एक जननेता हैं जो जाती,धर्म व समुदाय में बगैर भेदभाव रखे दलगत राजनीति से हटकर सभी को एक समान रूप से देखते हैं और सभी के समस्याओं के निराकरण के लिए वे सदैव खड़े हैं,सभी लोग बेझिझक उनसे अपनी समस्याएं खुलकर साझा करें उनके निराकरण पर पूरा प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर जगरनाथयादव,टिपेन्द्र किशोर यादव, बालेश्वर यादव ,जगदीश यादव,शंकर यादव,संतोष यादव,विनोद यादव, ओंकार यादव,हेमंत यादव, संजय,ओम कृष्ण नायक, श्रीमती मेरी गुलाब,सहित ग्रामीण एवम अष्ट प्रहरी में शामिल सभी लोग उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news