Updates
  1. सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम घोषित, उत्‍कृृष्‍ट परिणाम से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर , बच्चो के चेहरे खिले
  2. चुनावी मैदान में भाजपा की महिला मोर्चा ने सम्हाला कमान,महिला शक्ति का सम्मान सिर्फ भाजपा ही कर सकती है: प्रिया सिंह जूदेव
  3. जशपुर डीएफओ का बड़ा खुलासा : सोशल मीडिया में डाला गया वीडियो पोस्ट भ्रामक और तथ्यहीन,वर्तमान गृह ग्राम बसलगना में हाथी द्वारा किसी भी प्रकार से घर को नहीं पहुंचाया गया क्षति,बुजुर्ग को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने समाज कल्याण विभाग को किया गया निर्देशित
  4. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज पंडरापाठ पहुंचेंगे विष्णुदेव साय,चुनावी सभा को करेंगे संबोधित,भाजपा ने किया सभी व्यापक तैयारी पूर्ण
  5. केरे किनकेल और बघिमा में आयोजित महतारी वंदन लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुई जशपुर विधायक,भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार महिलाओं का रख रही पूरा ख्याल
slider
slider

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने भूपेश बघेल पर लगाया गंभीर आरोप,भूपेश बघेल को कहा गोबर चोर साथ ही गोबर चोर के साथ काम करने में आ रही दिक्कत को बताया कांग्रेस छोड़ने के पीछे प्रमुख कारण,शुक्ला हुवे भाजपा में शामिल

news-details

रायपुर : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी महामंत्री चंद्र शेखर शुक्ला ने बड़ा बयान देते हुवे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं,श्री शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को गोबर चोर कहा है,साथ ही गोबर चोर के साथ काम करने में आ रही दिक्कत को कांग्रेस छोड़ने के पीछे कारण भी बताया है।

ज्ञात हो कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी महामंत्री चंद्र शेखर शुक्ला शनिवार को भाजपा प्रवेश किए,इन्हें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कवर्धा में आयोजित भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रवेश करा भाजपा का सदस्यता दिलाया।यहां भाजपा प्रवेश करने के बाद चंद्र शेखर शुक्ला अपने चिर परिचित अंदाज में सभा को संबोधित करते हुवे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुवे गंभीर आरोप भी लगाया। श्री शुक्ला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की भूपेश बघेल गोबर चोर है। इंडिया गठबंधन के एक नेता ने तो चारा खाया था,लेकिन यहां के नेता(भूपेश बघेल) ने गोबर खाया है। गोबर चोर के साथ उन्हें रहने में काफी दिक्कत थी इसलिए उन्होने पार्टी छोड़ दी है।

विदित हो कि चंद्रशेखर शुक्ला ने 9 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर प्रदेश महामंत्री के पद से अपना इस्तीफा पेश किया था. इस पत्र में चंद्रशेखर शुक्ला ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा था कि मैंने अपने जीवन के बहुमूल्य ने और श्रेष्ठ समय अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं के साथ पार्टी को समर्पित किया, लेकिन पार्टी अपनी मूल विचारधारा से हट कर तुष्टीकरण की दिशा में कार्य करने लगी. चंद्रशेखर शुक्ला ने आगे लिखा कि अपनी बारम्बार उपेक्षा और अपमान से मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि इन पदों में काम करना मेरे लिए दुश्वार है. निवेदन है कि मुझे प्रदेश महामंत्री के पद से भार मुक्त कर मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।

whatsapp group
Related news