Updates
  1. सरगुजा के बलरामपुर, कोरबा के करतला और मुंगेली के रोहरा में मुख्यमंत्री ने किया चुनाव प्रचार : साय ने कहा मोदी जी के पिटारे में अभी देश के विकास के लिए बहुत कुछ,अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने पर बिफरे मुख्यमंत्री
  2. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  3. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
  4. पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री का कार्य सुचारू रूप से नहीं कराने पर बीईओ बगीचा को नोटिस जारी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस किया जारी
  5. निर्वाचन कार्य में लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का अवहेलना तथा मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होने वाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड जशपुर का मानचित्रकार निलंबित
slider
slider

होली को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न- केमिकल युक्त बैन कलर, मुखौटा प्रतिबंधित, बिना नंबर प्लेट की गाडी व तेज गति से बाइक चलाने वाले बाइकर्स पर रहेगी कड़ी नजर

news-details

आचार संहिता का पालन करते हुए सौहार्द व शांतिपूर्ण रूप से मनाये होली का त्यौहार- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम. आर आहिरे

आपातकालीन स्थिति के लिए सूरजपुर पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर ’’9479193999’’

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/22 मार्च 2024/ 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाना है इसके साथ ही  आगामी दिनों में रंग पंचमी, ईद, गणगौर जैसे कई महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार आने वाले हैं। जिन्हें सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके। इसके लिए आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम. आर आहिरे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में आयोजन किया गया था। होली का त्यौहार सौहार्द व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु व प्रशासन के अन्य अमले को आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कही गई, इसके साथ ही उपस्थित जन प्रशासन के संदेश को आम जनता तक पहुंचाएं ऐसी आशा जताई। पुलिस, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य, नगरपालिका, विद्युत, खाद्य, फूड सेफ्टी, अग्निशमन व अन्य विभाग को उचित प्रबंधन के साथ सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया। त्यौहार में किसी अप्रिय घटना होने की स्थिति में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में त्वरित स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसके लिए उचित प्रबंधन की बात कही गई। मरीज को रेफर करने के स्थिति में संबंधित अस्पताल को तुरंत सूचना मिले इसकी पुख्ता व्यवस्था की बात भी कही गई। मिलावटी मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री बाजार में न हो इसके लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर को कडाई के साथ सैम्पल जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

      केमिकल युक्त बैन कलर, मुखौटे, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, तेज गति से बाइक चलाने वाले बाइकर्स, अतिरिक्त सवारी वाले गाड़ियों, ड्राई डे के उल्लंघन के स्थिति पर सख्त कार्यवाही की बात कही गई। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के पालन व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई।

      इसके साथ ही बैठक में उपस्थित जनों से बेहतर प्रबंधन के लिए उनके सुझाव मांगे गये जिसमे लकडी टाल में पर्याप्त लकडी की उपलब्धता होने की बात कही गई।

      बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपातकालीन स्थिति में उपस्थित जनों के साथ सूरजपुर पुलिस कन्ट्रोल रूम का नंबर ’’9479193999’’ भी साझा किया और आशा जताई की जिले के नागरिक इस आपातकालीन नंबर का उपयोग समझदारी व विवेकपूर्ण तरीके से करेगें।

 बैठक में श्री ओमकार पांडे, श्री प्रवेश गोयल व जिले के अन्य गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news