Updates
  1. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
  2. पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री का कार्य सुचारू रूप से नहीं कराने पर बीईओ बगीचा को नोटिस जारी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस किया जारी
  3. निर्वाचन कार्य में लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का अवहेलना तथा मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होने वाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड जशपुर का मानचित्रकार निलंबित
  4. जशपुर ग्रामीण मंडल अंतर्गत कई ग्रामो में चुनावी जनसम्पर्क के दौरान पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,ग्रामीणों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का किया अपील
  5. खुद फोन लगा मुख्यमंत्री कर रहे जनता से सीधी बात और ले रहे हैं फीड बैक,फोन लगाने पर जनता करती है सवाल और मुख्यमंत्री देते हैं सभी सवालों का ऐसे जवाब,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
slider
slider

कांसाबेल तहसील सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन आने वाले त्यौहारों एवं 2024 के अचार सहिंता को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने पर निम्नलिखित विषयों पर की गई चर्चा

news-details

जशपुर - कांसाबेल तहसील सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर अचार सहिंता को देखते हुए आज शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया और आगामी त्यौहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में श्रीमान अ.वि.अ.बनीचा एवं टी.आई सदन, तहसीलदार महोदय जी की उपस्थिति एवं शहर के सभी समुदाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

डीजे बजाने एवं त्यौहार में सद्‌भावना पूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा ।

होली त्योहार रमजान 2024 के आचार संहिता के संबंध में चर्चा ।

मोटर सायकल चालको निश्चित गति में चलाने माध्यपान (नशे )कर मोटर सायकल चलाने वाले के ऊपर तीन सवारी चलोकों पर कार्यवाही करने हेतु एवं निम्न विषयों पर चर्चा।

 

बैठक में सभी नागरिकों से कानून-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई। शहरवासियों से कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दें। प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिले में भाईचारे और शांति का नया कीर्तिमान स्थापित करें। बैठक दौरान शहर की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

whatsapp group
Related news