Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  2. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
  3. पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री का कार्य सुचारू रूप से नहीं कराने पर बीईओ बगीचा को नोटिस जारी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस किया जारी
  4. निर्वाचन कार्य में लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का अवहेलना तथा मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होने वाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड जशपुर का मानचित्रकार निलंबित
  5. जशपुर ग्रामीण मंडल अंतर्गत कई ग्रामो में चुनावी जनसम्पर्क के दौरान पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,ग्रामीणों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का किया अपील
slider
slider

बुक डिपो में पड़ी रेड, अधिक रेट में किताबें बेच रहा था दुकानदार

बलौदाबाजार। अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी पर नापतौल विभाग बुक डिपो पहुंचकर जांच की कार्रवाई शुरू की है. जिसमें प्रथम दृष्टया निर्धारित मुल्य से अधिक मूल्य लिखकर मामला सामने आया है. जिस पर दुकानदार सहित प्रकाशक को नोटिस जारी किया गया है. नापतौल विभाग ने छापामार कार्रवाई कर सुनील बुक डिपो बलौदाबाजार और हरपर कोलियन्स पब्लिसर गुरूग्राम हरियाणा के खिलाफ विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उक्त नोटिस का जवाब 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

निरीक्षण में पहुंचे नापतौल विभाग के अधिकारी दामोदर वर्मा ने बताया कि जांच में कोलिन्स रिवाइज्ड इंग्लिस ग्रामर एण्ड कम्पोजिशन क्लास 6 में अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य 474.00 रूपये पाया गया है. जो पहले से मुद्रित अथवा प्रयुक्त अवेष्ठन अधिकतम खुदरा मूल्य 439.00 रूपये को परिवर्तित कर अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित किया गया हैं जो प्रथम दृष्टिया में विधिक मापविज्ञान (पैकेज में रखी वस्तुए) नियम 2011 के नियम 18 का उल्लंघन है. इसी तरह एरो पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद को भी नोटिस जारी किया गया है. साथ ही कलेक्टर के.एल चौहान ने नापतौल विभाग के अधिकारी को सभी बुक डिपो में व्यापक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है.


whatsapp group
Related news