Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

चिरमिरी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

news-details

चिरमिरी । चिरमिरी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है । सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।

         मामले की जानकारी देते हुये चिरमिरी थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि प्रार्थी पिताम्बर नाहक ने चिरमिरी थाना में उपस्थित होकर  रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह  02 फरवरी को अपने परिवार के साथ पैतृक गांव उडीसा गया था । इसी बीच 12 फरवरी को उसका पडोसी शिशिर बारिक उसे फोन करके बताया कि तुम्हारे घर का ताला टुटा हुआ है । जिसकी सूचना पर प्रार्थी 14 फरवरी को अपने घर गोदरीपारा में आकर देखा तो घर के पीछे का दरवाजा एवं ताला टुटा हुआ था और घर में रखा पेटी का ताला हुटा हुआ था एवं सामान बिखरा हुआ था । घर से सोने का गहना तथा नगदी रकम कुल 80 हजार रूपये कोई अज्ञात चोर घर से चोरी कर ले गया था ।

     प्रार्थी की रिपोर्ट पर चिरमिरी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया और घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । जिसके बाद एसपी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर चिरमिरी सीएसपी श्रीमती दीपिका मिंज द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु मार्गदर्शन दिये जाने पर थाना प्रभारी दीपेश सैनी के नेतृत्व में  टीम गठित कर मामले में पतासाजी शुरू की गई । प्रकरण के विवचेना दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर संदिग्ध कान्हा साहू उम्र 19 वर्ष निवासी आजाद नगर गौदरीपारा तथा संजय साहू उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू माईनस क्वार्टर गोदरीपारा चिरमिरी को थाना तलब कर संदेहियों से पुछताछ किया गया । जिस पर दोनों ने जुर्म करना स्वीकार किया तथा चोरी से प्राप्त सोने के गहने को एकता नगर निवासी अमरनाथ थारी उम्र 52 वर्ष को बेचना बताये । जिस पर आरोपी अमरनाथ धारी से चोरी के खरीदे गये 01 नग सोने का झुमका झिंकरी लगा हुआ, 01 नग सोने का अंगुठी, 01 नग सोने का लार्केट एवं 3400 रुपये नकद को जप्त कर प्रकरण के सभी आरोपियों  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया। 

      इस सम्पूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी दीपेश सैनी के साथ सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, जितेन्द्र मिश्रा, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक शाहीद, अम्बुज सिंह, अमित गुप्ता एवं सैनिक रत्नेश की सराहनीय भूमिका रही।

whatsapp group
Related news