Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

एसपी सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में ऑन लाईन फ्रॉड के मामले में कोरिया पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

news-details

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 4 नग मोबाईल, 02 नग एटीएम एवं 02 नग एयरटेल सिम बरामद

बैकुंठपुर । कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार  के मार्गदर्शन में ऑन लाईन फ्रॉड के मामले में कोरिया पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है । पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 4 नग मोबाईल, 02 नग एटीएम एवं 02 नग एयरटेल सिम बरामद किया है ।

            मामले की जानकारी देते हुए कोरिया के एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रार्थी सोनई सिंह ने चर्चा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे मोबाइल पर मैसेज मिला कि आपका जीवा हर्बल हेल्थ केयर में लकी ड्रा लगा है जिसमें आपको द्वितीय पुरस्कार मिला है । जब उसने दिये गये नंबर पर फोन किया तो उसे कहा गया कि लकी ड्रा में मिली गाडी चाहिये तो रजिस्ट्रेशन हेतु 5,500 रुपये लगेगा और बीमा के लिये 12,000 रूपया लगेगा और आल इण्डिया परमिट के लिये 25,500 रुपये लगेगा । इस दौरान अलग अलग आरोपी अलग अलग नंबरों से कॉल कर प्रार्थी से अलग अलग अकाउण्ट में पैसा माँग रहे थे ।

जब प्रार्थी ठगों के झांसे में आकर अपना कमाई की गाढ़ी राशि की ठगी का शिकार हो गया तो इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई । जिसका संज्ञान  कोरिया एसपी ने लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, आरक्षक सजल जयसवाल थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कील एवं राजेश रागडा को नियुक्त किये । जिस पर तत्परता दिखाते हुए टीम ओडिसा के थाना पिरहट से रतिकांता को एवं जगहों में प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर 02 आरापियों को गिरफतार करने में कामयाब रही । आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल, 02 नग एटीएम, 02 नग सीम जब्त किया गया है । आरापियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। 

       इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनोद पासवान के नेतृत्व में आरक्षक सजल जायसवाल, राघवेन्द्र पुरी, अमरेशानंद, शिवम सिन्हा थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कौल एवं राजेश रागडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

whatsapp group
Related news