Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

जशपुर एसडीओपी राजेश देवांगन ने आमजनों से किया अपील : रोजगार की तलाश में ठगी से बचने करें ये जरूरी काम,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

news-details

जशपुर : जशपुर एसडीओपी राजेश देवांगन ने आमजनों से अपील किया है कि रोजगार की तलाश में बाहर जाकर ठगी का शिकार न हों,जिस प्रकार सीटोंगा में 4 युवकों के साथ ठगी का घटना हुआ है इसके मद्देनजर कार्य की तलाश में ऐसे जगह न जाएं जहां परिचित न हो या संस्था पंजीकृत व रिप्यूटेड ना हों।

ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर स्थित ग्राम सीटोंगा के 4 युवक गत दिनों तमिलनाडु गए थे,जहां उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुवे 80 हजार रुपए का ठगी किया गया।यहां चारों युवकों को मारपीट कर पहले बंधक बनाया गया उसके बाद परिजनों से 20 हजार रुपए प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से पैसों का मांग किया गया।युवकों को बंधक बना मारपीट किए जाने की जानकारी पाकर परिजनों ने शाम होते ही 80 हजार रुपए पैसे भेजे जिसके बाद चारों युवकों को छोड़ा गया।उक्त घटना पर प्रतिक्रिया देते हुवे जशपुर एसडीओपी राजेश देवांगन ने कहा कार्य को तलाश में बेरोजगार युवक लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं,इससे बचने के लिए आमजनों से अपील करते हुवे श्री देवांगन ने कहा कि रोजगार की तलाश में ऐसे जगह पर युवक युवतियां न जाएं जहां की सम्पूर्ण जानकारी उनके पास न हों और यह भी जाने से पहले पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर लें की जिस कंपनी व संस्था में वह जा रहे हों वह रिप्यूटेड व पंजीकृत हों,साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की जिस संस्था व कंपनी में कार्य के लिए जा रहे हों उस संस्था में परिचित कार्य कर रहे हों या वह कंपनी परिचित हो।

जागरूकता के उद्देश्य से यह अपील आवश्यक बताते हुवे एसडीओपी ने कहा कि कोई भी युवक युवती रोजगार की तलाश में बाहर जाने से पूर्व स्थानीय थाना व चौकी के साथ साथ पंचायत व प्रशासन को जानकारी साझा जरूर करें।

whatsapp group
Related news