Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

नवीन शासकीय कन्या एवं विवेकानंद महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. बिश्नोई ने किया ध्वजारोहण

news-details

शिवा मिश्रा विशेष संवाददाता रायपुर (छ. ग.)

 मनेन्द्रगढ़  - नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय एमसीबी, नई लेदरी एवं शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी, छत्तीसगढ़ में प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग बिश्नोई ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित प्राध्यापकगण, अतिथि व्याख्यातागण, कार्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि निश्चित रूप से यह दिन हम सभी के लिए गौरव एवं सम्मान का दिन है। आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ और हमने अपने देश के लिए गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था की नींव रखी। हमारे  संविधान की उद्देश्यिका के प्रारंभ में ही यह बात निहित है कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हमारा संविधान इन्हीं उद्देश्यों को लेकर आज 75 वर्षों से निरंतर गतिमान है और इसी के सहारे भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़े करने हेतु हम सभी कृत-संकल्पित हैं। हमारा यह संविधान विश्व का सबसे व्यापक संविधान है, हमारे संविधान निर्माताओं को जो बातें जहां से अच्छी मिली उसे संविधान में सम्मिलित करने में उन्होंने जरा भी संकोच नहीं किया। इसकी व्यापकता ही इसकी सुंदरता है। आज राष्ट्र के समक्ष उपस्थित सभी प्रकार की चुनौतियों का समाधान हमारे संविधान में मौजूद है और यह हमारी दूरदृष्टा संविधान निर्माताओं की ही देन है। डॉ. बिश्नोई ने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि हमें पूरी ईमानदारी से सकारात्मक विचार रखते हुए अपने कार्यों को संपादित करना चाहिए। निश्चित ही ऐसा करने से हम अपने विकसित राष्ट्र के संकल्प को सही मायनों में साकार कर पायेंगे।कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉक्टर श्रावणी चक्रवर्ती ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कविता का सुमधुर वाचन किया तथा प्राध्यापकगण डॉ. रश्मि तिवारी, सुशील तिवारी, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी एवं ग्रंथपाल श्री शरणजीत कुजूर ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य दिए। छात्रा स्मिता तिवारी, रागिनी यादव छात्र नागेश्वर एवं वैभव यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ. अरूणिमा दत्ता, रंजीतमणि परमार, अनुपा तिग्गा, कमलेश पटेल, सुनील गुप्ता, सुशील छात्रे  अतिथि व्याख्यातागण डॉक्टर रेनू प्रजापति, नीलम द्विवेदी, शुभम गोयल, पुष्पराज सिंह, रामनिवास गुप्ता, अवनीश गुप्ता एवं कार्यालय स्टाफ मनीष श्रीवास्तव, सुनीत जॉनसन बड़ा, पीएल पटेल, बीएल शुक्ला, मीणा त्रिपाठी, रामखेलावन गुप्ता, कमलू सिंह मार्को, हेमंत सिंह, साधना बुनकर भोले प्रसाद, सतीश सोनी, पारस एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ बिश्नोई ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी सुशील तिवारी के द्वारा किया गया। इसके उपरांत उपस्थित छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया।

whatsapp group
Related news