Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

आर.के सारडा विद्या आश्रम स्कूल में खेली जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

news-details

शिवा मिश्रा विशेष संवाददाता रायपुर (छ. ग.)

रायपुर - दिनांक 19 जनवरी 2024,  आर. के सारडा विद्या आश्रम स्कूल में श्री रामकिशोर सारडा  स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता  को आर.  के. सारडा विद्या मंदिर स्कूल ने जीत लिया। अंडरफोर्टिन प्रतियोगिता के चौथे दिन डीपी एस स्कूल दुर्ग एवं आर. के . सारडा विद्यामंदिर, रायपुर के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में  आर. के. सारडा विद्या मंदिर ने 02/0 से जीत दर्ज की। चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दूरदर्शन केन्द्र रायपुर के निदेशक पी. के. श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य अमरकांत मिश्रा ने विजय टीम को बधाई एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। रामकिशोर सारडा स्मृति चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में 16 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया।

whatsapp group
Related news