Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

श्रवण श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-तीन की नियुक्ति फर्जी बस्तर संभाग आयुक्त को लिखा गया शिकायत पत्र

news-details

जगदलपुर, बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन श्री श्रवण श्रीवास्तव के द्वारा फर्जी नियुक्ति आदेश के तहत सहायक ग्रेड तीन के पद पर कार्यालय जनपद पंचायत बकावण्ड में कार्यरत करने का गंभीर आरोप लगाया गया है ।  

इस संबंध में शिकायत है कि शासन के आदेशनुसार तृतीय एवं चतृर्थ श्रेणी की भर्ती कि प्रकिया में जिला बस्तर हेतु आरक्षण प्रकिया का पालन करते हुए केवल बस्तर जिले के मूल निवासियों की भर्ती किया जाना है जिला बस्तर में किसी भी जनपद पंचायत की भर्ती प्रकिया में श्रवण श्रीवास्तव की भर्ती नहीं हुआ है। 

शिकायतकर्ता द्वारा पत्र द्वारा कहा गया कि वर्ष 2012 में श्री श्रवण श्रीवास्तव के द्वारा अजजा वर्ग हेतु आरक्षित पद के विरूद्ध जनपद पंचायत बीजापुर जिला बीजापुर से फर्जी नियुक्ति आदेश बनाया गया है। जबकी श्रवण श्रीवास्तव जिला बस्तर ओबीसी वर्ग का है। जिला बीजापुर में श्री श्रवण श्रीवास्तव का रोजगार कार्यालय में पंजीयन तक नहीं है। श्री श्रवण श्रीवास्तव का पदस्थापना जिला बस्तर में कैसे हुआ ये जांच का विषय है। एक जिला से दुसरे जिला हेतु संबंधित विभाग से अनुमति के बिना जिला बस्तर के जनपद पंचायत बकावण्ड में अवैद्य रूप से श्री श्रवण श्रीवास्तव सहायक ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत है। 

वर्तमान समय पर भी आदिवासियों को छला जा रहा है । श्री श्रवण श्रीवास्तव अजजा वर्ग के आरक्षित जगह पर कार्यरत है जिसके चलते किसी आदिवासी बेरोगार युवाओं को उनके हक को छिना गया है। जिसके संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर में अजजा वर्ग हेतु आरक्षित पद को रिक्त कराने का निवेदन किया गया है । पूर्व में इस विषय पर शिकायत किया गया था परंतु इस संबंध में किसी भी तरह की कार्यवाही नही किया गया था । 

किन्तु पुनः शिकायतकर्ता द्वारा बस्तर संभाग आयुक्त को पत्र लिखकर उक्त विषय पर सुक्ष्मता से जांच करने एवं श्री श्रवण श्रीवास्तव की अवैद्य नियुक्ति पर आवश्यक कार्यवाही करने एवं श्रवण श्रीवास्तव को जिला बीजापुर भेजने हेतु लेख किया गया है ।

whatsapp group
Related news