Updates
  1. शहर की मेधावी छात्रा और कक्षा 10 की प्रदेश टॉपर सिमरन शब्बा को राधेश्याम राठिया,कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत और प्रिया सिंह जूदेव ने दी बधाई और शुभकामनाएं
  2. छत्तीसगढ़ की जनता ने समझी डबल इंजन सरकार की महत्ता,अब ओडिशा की जनता भी चाहती है मोदी की अगुआई वाली डबल इंजन की सरकार : विष्णु देव साय ने कहा नवीन ने ओडिशा के विकास के लिए नवीन कुछ नहीं किया आदिवासियों का कल्याण सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है
  3. पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने झारखंड में अर्जुन मुंडा के पक्ष में किया धुंआधार जनसंपर्क
  4. जशपुर जिले के समाज सेवक जागेश्वर यादव को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में दिया गया पद्मश्री पुरस्कार : बिरहोर आदिवासियों के उत्थान हेतु बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित
  5. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
slider
slider

मेरी नींद भी कांग्रेस मेरे ख़्वाब भी कांग्रेस के,बिलासपुर की सभा में भी पीएम मोदी ने ३९ बार कांग्रेस का नाम लिया पर,नामदार बोलने से बचते रहे राहुल का नाम नहीं लिया वहीं कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम का नाम लिया पर,भाजपा नेताओं के नाम लेने से बचते रहे भाजपा छत्तीसगढ़ मे मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है और मोदी हैं कि टीएस और कांग्रेस के नाम जप रहे हैं..!!!’

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ स्तरीय संगठन साँसत में है वहाँ खलबली मची हुई है कि पीएम मोदी की बिलासपुर की आम सभा में पंद्रह सालों की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को तरजीह न देकर जिस तरह से पीएम मोदी ने कांग्रेस नाम की माला जपी वह अकल्पनीय है..,

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने तब राहत की साँस ली जबकि समय की बाध्यता की वजह से ३९ पर आकर कांग्रेस जाप ठहर गई यदि ऐसा न होता तो लोगों का आंकलन है कि १०८ बार कांग्रेस नाम का जाप कर प्रदेश का माहौल कांग्रेसमय बना जाते ..,

खैर,यह राजनीति है छत्तीसगढ़ में भाजपा नेतृत्व के पाँव तले ज़मीन खिसकी हुई है २०२३ का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिये गले की हड्डी बन गया है न वो निगल पा रहे हैं न उगल पा रहे हैं मसलन न कांग्रेस से लड़ पा रहे हैं न कांग्रेस के आगे मुद्दों की लड़ाई में मैदान में टिक पा रहे हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने तथाकथित धर्मांतरण पर विगत दिनों बखेड़ा खड़ा किया हुआ था गोठान गोबर ख़रीदी को निशाने पर लिया हुआ था पर,पीएम मोदी की इन मामलों में चुप्पी यह बताती है कि कहीं न कहीं चुनावी तैयारियों में कमी है बिसात तो बिछ चुकी है पर,वह आधी अधूरी है..,

दैनिक भास्कर लिखता है कि प्रदेश में ट्रेनें रद्द होना व लेटलतीफ़ी बड़ा मुद्दा है बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार ज़मीन के लिये अटका है जो केंद्र के पाले में है, राहुल गांधी का नाम लेने से बचें जबकि पिछली सभा में नामदार जुबॉ पर था..,

अख़बार इसकी वजह पर लिखता है कि,एसईसीआर में ट्रेनों की लेटलतीफ़ी और रद्द होने से लोग परेशान हैं हाल ही में कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन खड़ा किया था याचिका भी लगी है इधर एयर सर्विस ३ सी है अनियमित है ..,

पीएम मोदी टॉयलेट बनाने के काम पर श्रेय लेते रहे जिस पर लोगों की टिप्पणी थी कि सफ़ाई का,रखरखाव का ज़िम्मा भी ले लेते तो उनके प्रयास सार्थक हो जाते वहीं ४५ मिनट के उद्बोधन मे ३९ बार कांग्रेस का नाम लेना यह बता देता है कि भाजपा अपने काम पर वोट माँगने का साहस खो चुकी है वह कांग्रेस के खोट निकाल कर बचाव की राजनीति कर रही है जिस पर लिखना होगा कि,-

समझने ही नहीं 

देती सियासत 

हमको सच्चाई 

कभी चेहरा नहीं 

मिलता कभी दर्पण 

नहीं मिलते..,

whatsapp group
Related news