Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

सफलता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है :- संजय गिरि

news-details

आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पखवाड़े के अवसर पर हाई स्कूल आमाडाँड़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

खड़गवां । किशोर- किशोरियों को अपने भविष्य और कैरियर को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी होता है। अपने माता- पिता, घर के बड़ों तथा सही मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों के साथ विचार- विमर्श करें। स्वयं भी चिंतन- मनन कर अपनी क्षमता एवं गुण- दोषों का सही आकलन करें। इस बात को मस्तिष्क में दृढ़ता से स्थापित कर लें कि कोई भी काम असंभव नही है, यदि उसे करने के लिए दृढ संकल्पित हैं। एक- एक फुट सौ जगह खोदने के बजाय 100 फुट एक ही जगह खोदने पर ही पानी निकलता है।

     उक्त बातें युवा भारत के राज्य सोशल मीडिया प्रभारी संजय गिरि नें बीते बुधवार को खड़गवां विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल आमाडाँड़ में आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत  प्राइमरी, मिडिल व हाई स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करने के उपरांत बच्चों की एक संयुक्त सभागार में कैरियर निर्माण विषय पर कही।

   उन्होंने आगे कहा कि सफलता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। यह मानकर चलें कि जीवन में आने वाली हर तरह की रुकावटें और मुसीबत हमें और ज्यादा मेहनत व लगन की प्रेरणा दे रही है। यदि यह सोच रखेंगे तो संकल्पित लक्ष्य को पाने से दुनिया की कोई ताकत आपको नही रोक पायेगी। एक अच्छे और स्वस्थ मनुष्य के रूप में जीवन जिएं। निराश हुए बिना धैर्य के साथ सतत प्रयास करते रहें।

         सुविधाओं और साधनों के अभाव के बाद भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। ये पूज्य आचार्य जी नें हमे दिखलाया है। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए।भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी रामसहोदर नें बच्चों को पूज्य आचार्य श्री को उनके जन्मदिवस की बधाई देते हुए नित्य ही योगाभ्यास करने की सलाह दी । उन्होंने योग सेवक संजय गिरि जी की सबको स्वस्थ रखने की इस पुनीत मुहिम में साथ देने की अपील की।

       कार्यक्रम को हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य व्याख्याता कमलेश साहू, मिडिल स्कूल की प्रधानपाठिका व प्राइमरी स्कूल के प्रधानपाठक नारू राय नें युवा भारत व भारत स्वाभिमान के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए बच्चों को समय निकालकर योग कराने का निवेदन किया।

     इस अवसर पर आमाडाँड़  हाई स्कूल के प्रभारी कमलेश साहू, शिक्षिका रंजना चौरसिया, मिडिल स्कूल आमाडाँड़ की प्रधान पाठिका सुलोचना वर्मा, शिक्षक हरनारायण यादव, निराली टोप्पो, जगरनाथ यादव, प्राइमरी स्कूल आमाडाँड़ के प्रधानपाठक नारू राय, शिक्षिका संरोज, प्रेमलाल सोनवानी व तीनों विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित रही।

whatsapp group
Related news