Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

कक्षा 12 वीं में छतीसगढ़ में 6 वां स्थान प्राप्त करने पर मेधावी छात्रा प्रिया रोहरा को स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी ने किया सम्मानित

news-details

चिरमिरी । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12 वीं परीक्षा में एमसीबी जिले की छात्रा प्रिया रोहरा का स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी ने विद्यालय परिसर में बुलाकर सम्मान किया उक्त सम्मान समारोह में स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी के कक्षा 9 वीं से 12 वीं के छात्र छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे । 

      संस्था के प्राचार्य डॉ. डी. के. उपाध्याय ने बताया कि मेरिट छात्रा प्रिया रोहरा के छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में छठवां स्थान प्राप्त करने पर पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है । स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी के छात्र छात्राओं को मेधावी छात्रा प्रिया रोहरा के साथ मुलाकात के  गौरवशाली क्षण में शामिल कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये  एक महत्वपूर्ण कदम रहेगा । 

     इस सम्मान समारोह में चिरमिरी क्षेत्र के कई सामाजिक संगठन लायंस क्लब वरदान चिरमिरी, अपेक्स क्लब चिरमिरी, बेटी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच चिरमिरी, वी. क्लब चिरमिरी के पदाधिकारी भी अपने क्लब की ओर से मेरिट छात्रा प्रिया रोहरा का सम्मान किये । सम्मान कार्यक्रम में प्रिया रोहरा के माता-पिता एवं संबंधित विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम मनेंद्रगढ़ के संचालक संजय सेंगर भी उपस्थित थे । 

      प्रिया रोहरा ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को लगन पूर्वक एवम एक लक्ष्य बनाकर विद्यार्थी जीवन में परिश्रम करने का संदेश  दिया । सम्मान के रूप में स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी ने मेधावी छात्रा प्रिया रोहरा को मोमेंटो ट्रॉफी, बधाई ग्रीटिंग तथा अन्य सामाजिक संगठन के क्लब  द्वारा प्रिया रोहरा को मोमेंटो , सम्मान व अंगवस्त्रम दिये । संस्था के प्राचार्य डा. डी. के. उपाध्याय ने मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये  तथा स्वामी  आत्मानंद विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया ।

whatsapp group
Related news