Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

पुलिस इलेवन विरुद्ध लोधमा इलेवन के मध्य खेला जायेगा कुनकुरी फ्लड लाइट ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन का फायनल मुकाबला,फायनल मुकाबले को लेकर लोगों में भारी उत्साह,सभी व्यापक तैयारी पूर्ण

news-details

कुनकुरी फ्लड लाइट ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 01का फाइनल मुकाबला                आज शाम 8बजे 


 नारायणपुर / कुनकुरी :- कुनकुरी के सलिहाटोली ग्राउंड  मे चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज पुलिस 11  vs लोधमा 11 के बीच खेला जाएगा। कल रात हुए सेमीफाइनल के दोनों रोमांचक मैच मे पहला मैच पत्थलगांव 11 vs पुलिस 11 के बीच हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस 11 की टीम ने  नियत 10 ओवर मे 69 /4 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए पत्थलगांव की टीम मात्र 62/7 रन बनाये बहुत ही रोमांचक चले इस मैच मे पत्थलगांव ने पुलिस 11  को कड़ी टक्कर दी परन्तु पुलिस 11 की अच्छी बॉलिंग और फील्डिंग से पत्थलगांव की टीम को हार कर सामना करना पड़ा और और फाइनल मे जगह बना लिया जिसके मैन ऑफ़ द मैच अवधेश रहे 

          इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच मे के वाय सी सी कुनकुरी और लोधमा 11 के बीच हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए के वाय सी सी की टीम ने 39/10 रन  9.4 ओवर मे बनाये  जिसमे लोधमा के खिलाड़ियों ने अच्छी बैटिंग करते हुए 6 वे ओवर मे   43 रन बनाकर मैच जीत लिये लोधमा 11 अच्छी बोलिंग और बैटिंग की बदौलत लोधमा 11 की टीम फाइनल मे प्रवेश कर गयी जिसमे मैन ऑफ़ द मैच दीपक बने 

          आज रात्रि 8 बजे  फाइनल मैच मे पुलिस 11 और लोधमा 11 की काटे की टककर होंगी जिसके मुख्य अतिथि विधायक एवं संसदीय सचिव इंजीनियर यु डी मिंज, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव, जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज, मुख्य आतिथ्य कलेक्टर  डॉ रवि मित्तल, सी इ ओ जितेंद्र यादव एवं समस्त स्पॉन्सर्स होंगे

whatsapp group
Related news