Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

कुनकुरी फ्लड लाइट ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 01में आज 7 वे दिन बहुत ही रोमांचकारी रहा ।टूर्नामेंट को देखने दूर दराज के क्रिकेट प्रेमी मैच देखने पहुंच रहे हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 जून को होगा सम्पन्न ।

news-details

नारायणपुर /कुनकुरी :-जशपुर जिले के कुनकुरी सालिया टोली में इस वर्ष फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 01 का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को देखने दूर दराज के क्रिकेट प्रेमी बहुत ही उत्साह पूर्वक क्रिकेट मैच देखने पहुंच रहे हैं।

             इस क्रिकेट टूर्नामेंट का 7 वां दिन बहुत ही रोमांचकारी रहा,पुलिस 11 और जामचूँवा 11 टारगेट 72  /7 जमचूँवा  निर्धारित 8 ओवर मे 56 रन ही बना सकी  और पुलिस 11  कि टीम ने जीत दर्ज की ,पुलिस11 कि टीम से सुनील को 25 रन बनाकर 1 विकेट लेने के कारण मेन ऑफ़ द मैच ट्रॉफी दिया गया।

       इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच अर्पित 11  जशपुर और जे पी 11 दुल्दुला के बीच  हुआ जिसमे पहले बैटिंग करते हुए अर्पित 11 ने 86 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए जेपी 11 की टीम 8 ओवर मे 62 रन ही बना सकी टूर्नामेंट के तीसरा मैच पुलिस 11 और अर्पित 11 के बीच हुआ जिसमे पुलिस 11 ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करतर हुए 8 ओवर मे 56 रन का लक्ष्य दिया जिसे अर्पित 11   8ओवर मे मात्र 48 रन ही बना सकी अंतिम मैच मे शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस 11 की टीम से एस आई प्रदीप सिदार मैन ऑफ़ द मैच  मिला जिसमे उन्होंने  2 छक्के एवं 2 चौके की मदद से 19 गेंदों मे 30 रन बनाये,आज के मैच पहला मैच बागबहार 11  vs पत्थलगांव 11,दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल सलिहाटोली 11 vs पुलिस 11 तीसरा मैच  1 के विनर एवं पतराटोली 11 के बीच होगा। टूर्नामेंट का सेमीफइनल मैच 01जून एवं फाइनल मैच 02 जून को निर्धारित किया गया है ।

whatsapp group
Related news