Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

अमित शाह का यह कहना कि यूपीए सरकार में फ़र्ज़ी केस में फँसाया और कहा मोदी का नाम ले लो छोड़ देंगे मसलन अदानी मामले में मोदी की धूमिल हुई छवि को दुरूस्त करने का यह देश के गृहमंत्री का बचकाना प्रयास हैं के, जनता के ज़ख़्म गहरे हैं वक्त लगेगा भर जायेंगे भरोसा उठा है वह लौट न पायेगा..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा 

पीएम मोदी पर जनता का भरोसा भक्ति भाव की हद से गुज़र चुका था पर,२०१४ में जो भाव उठा था वह एक झटके में ध्वस्त हो गया अदानी काल की यह बानगी कि जिसे अमृत काल समझा जा रहा था दिल्ली के ठग के हिस्से हो गया बाक़ी जो बचा था वह मोदी की अदानी मामले में बरती जा रही चुप्पी का क़िस्सा बन गया..,

लोग एक मोदी के भीतर कई मोदी देख रहे हैं रामभक्त पीएम मोदी में श्री कृष्ण की रंग बदलती छवि देख रहे हैं शो मेन राजकपूर के गीत हैं कि छलिया मेरा नाम छलना मेरा काम यह गीत विविध भारती रेडियो पर बज रहा था सुनकर मन पुलकित हो उठा पर,प्रभु श्रीकृष्ण ने छल को भी छलिया का बल माना था इन दिनों अमृत काल देश में चल रहा है सब कुछ अमृतमय मय हो गया है हो सकता अदानी सेठ ने अमृत चख लिया हो इसलिये इस अमृत काल में उनका नाम लिया जाना सरोकार सरकार के लिये असहज परिस्थितियों का निर्माण कर रहा है..,

देश का गृहमंत्री यदि सीबीआई पर आरोप लगा रहा है भले ही यह तब की बात हो जबकि कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी पर,फिर भी यदि तब कुछ ग़लत हुआ था तो उसका खुलासा तत्काल किया जा सकता था पर, जबकि मोदी,अदानी मामले में विपक्ष के निशाने पर हैं तब मोदी का नाम ले लो छोड़ देंगे यह कहा जाना बचकाना है क्योंकि ऐसा पॉकिटमारी में पकड़ाये हुओं के साथ हो सकता है पर,किसी राज्य के क़द्दावर नेता पूर्व मंत्री से कोई ऐसा कहे यह अचरज की बात हो सकती है..,

अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान गुजरात में कथित फ़र्ज़ी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई ने उन पर एनकाउंटर का फ़र्ज़ी केस दर्ज कर दबाव बनाया था कि,मोदी का नाम ले लो छोड़ देंगे..,

अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं उनके द्वारा अधिकारिक तौर पर फ़र्ज़ी मुठभेड़ पर बात करना देश की क़ानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करता है इससे अपराधियों को बल मिलेगा कि मुठभेड़ फ़र्ज़ी होते है दूसरी बात मोदी का नाम ले लो छोड़ देंगे यह कहकर देश के गृहमंत्री ने सीबीआई जैसी देश की शीर्ष जाँच एजेंसी की कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़ा करने के प्रयास  किये हैं सवाल तो यह उठता है कि,क्या देश में सिर्फ़ दबाव बनाने के लिये जाँच एजेंसियाँ सत्ता के प्रभाव में काम करती हैं..?

पीएम मोदी इन दिनों दो राहें पर खड़े हैं एक तरफ़ उनकी ईमानदार छवि है दूसरी तरफ़ अदानी से उनकी नज़दीकी है जिस पर बड़े घोटाले करने के विपक्ष के आरोप हैं संयुक्त संसदीय समिति के गठन कर अदानी के लाखों करोड़ रूपयों के घोटाले की जाँच करने की माँग उठ रही है पर,मोदी चुप्पी साधे हुए हैं वहीं राहुल गांधी के आरोप हैं कि टीम मोदी,अदानी मामले पर से ध्यान भटकाने के हर संभव प्रयास कर रही है..,

अमित शाह का यह ताज़ा तरीन खुलासा कुछ दिन चर्चा में रहेगा तब तक अदानी मामले पर लोगों का ध्यान नहीं जायेगा खैर,इस तरह के प्रयोजन पर जनता के हिस्से के ज़ख़्म पर मिर्ज़ा ग़ालिब के शेर हैं कि,-

जला है जिस्म

जहां दिल भी

जल गया होगा 

कुरेदते हो जो

अब राख जुस्तजू 

क्या है..,

जुस्तजू- तलाश

whatsapp group
Related news