Updates
  1. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  2. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  3. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  4. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  5. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
slider
slider

बुरहानपुर के कुटुंब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश के रूप में श्री शेख सलीम के पदभार ग्रहण करने पर परामर्श दाताओं ने नवागत न्यायधीश का किया स्वागत

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी

ऐतिहासिक ज़िला पर्यटन नगरी बुरहानपुर के ज़िला न्यायालय परिसर में स्थित कुटुंब न्यायालय (फैमिली कोर्ट) बुरहानपुर के प्रधान न्यायधीश के रुप में माननीय श्री शेख सलीम के पद भार ग्रहण करने और कार्य प्रारंभ करने पर जिला विधिक सेवा बुरहानपुर के सचिव एवं न्यायधीश श्री आशुतोष शुक्ल के मार्गदर्शन में  परामर्श दाताओं में सर्वश्री महेंद्र जैन संदीप शर्मा डॉक्टर निकहत अफ़रोज़, अलमास एडवोकेट अब्दुल वकील खान ने सौजन्य भेंट कर न्यायधीश श्री शेख सलीम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। परामर्श दाताओं के समूह को संबोधित करते हुए नवागत न्यायाधीश माननीय श्री शेख सलीम ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता यह होगी कि कुटुंब न्यायालय बुरहानपुर से ज़्यादा से ज़्यादा सभी प्रकार के प्रकरणों का निराकरण होकर पति पत्नी अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करें, यही मेरा उद्देश्य है। न्यायधीश माननीय श्री शेख सलीम वर्ष 1994 बेच के न्यायिक अधिकारी हो कर न्यायिक सेवा से अपने कैरियर की शुरुआत की एवं आपने अपने न्यायिक जीवन में कई अनेक महत्वपूर्ण मामलो में फैसले किये है l आपके 28 वर्षीय न्यायिक जीवनकाल में आप व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 से शुरू होकर आप उमरिया एवं मंडला में चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट, जबलपुर,राजगढ़ , ब्यावर , बैरसिया में अपर जिला न्यायाधीश, वक्फ ट्रिब्यूनल भोपाल में लगभग 18 माह तक पदस्थ रहकर कई महत्वपूर्ण फैसलों को अंजाम दिया है।आप सीहोर , सतना , होशंगाबाद रायसेन में भी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के पद पर रहकर अपनी सेवाए न्यायालय को अर्पित कर चुके है। अब बुरहानपुर में जिला कुटुंब न्यायलय में प्रधान न्यायधीश के रूप में अपनी सेवाएं देकर बुरहानपुर का नाम इतिहास में रोशन करेंगे।

whatsapp group
Related news