Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोस्कर विलास संदीपान की प्रेस वार्ता…, जिला स्तर पर स्थापित हुआ नियंत्रण कक्ष- दूरभाश क्रमांक-07836-232888

news-details

जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोस्कर विलास संदीपान ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधियों को प्रेस वार्ता के माध्यम से आदर्श अचार सहिता का पालन एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की जानकारी दी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कल 10 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 की घोशणा के साथ ही आदर्ष आचार सहिता प्रभावशील हो गयी है उन्होनें बताया कि प्रदेष में तीन चरणों में मतदान होगी प्रथम चरण का चुनाव 11 अप्रैल द्वितीय चरण का चुनाव 15 अप्रैल तथा तृतीय चरण का चुनाव 23 अप्रैल को होगा कोरिया जिले में कोरबा संसदीय क्षेत्र हेतु तृतीय चरण में मतदान होगी इसके लिए अभ्यर्थी द्वारा 28 मार्च से 04 अप्रैल 2019 तक नामांकन पत्र भरा जाएगा 05 अप्रैल 2019 को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 08 अप्रैल 2019 को उम्मीदवार नाम वापस लिया जा सकेगा तथा 23 अप्रैल 2019 को मतदान होगी 23 मई 2019 को मतों की गणना की जाएगी निर्वाचन सम्पूर्ण प्रक्रिया 25 मई 2019 तक पूर्ण की जायेगी उन्होनें आदर्ष आचार सहिता के उल्लघन हेतु सी विजिल एप मतदान दिवस के पर्यवेक्षण हेतु सी-टाप्स एप तथा जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष जिसका दूरभाश क्रमांक 07836-232888 के संबंध में बताया नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे संचालित रहेगा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार सहिता के अन्तर्गत की जाने वाली सम्पूर्ण कार्यवाही की विस्तृत जानकारी प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी श्री विलास ने मीडिया प्रतिनिधियों से जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने में सहयोग की अपील की पत्रकारवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक षुक्ला जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.एन.वर्मा सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
————————–

whatsapp group
Related news