Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

जेईई एवं नीट परीक्षा हेतु जिले के बच्चों को किया गया प्रेरित

news-details

जशपुरनगरजिला:  प्रशासन की मंशा के अनुरूप यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत जशपुर जिले को गौरवान्वित करने वाले संकल्प शिक्षण संस्थान के अनुभवी कोचिंग शिक्षकों द्वारा जशपुर जिले के विकासखण्ड में 12 वीं में अध्ययनरत गणित/जीव विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को जेईई एवं नीट परीक्षा की तैयारी हेतु पृथक-पृथक तिथियों को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर जानकारी देते हुए मोटीवेट किया गया । 

    यह कार्यशाला जिले के 6 विकास खण्डों में प्रथम चरण में शा.बा.उ.मा.वि. जशपुर एवं मनोरा में द्वितीय चरण में शा.बा.उ.मा.वि. दुलदुला एवं कुनकुरी में तृतीय चरण में शा.बा.उ.मा.वि. फरसाबहार एवं पत्थलगांव में आयोजित हुई जिसमें 60 विद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मिलित हुए।  कार्यशाला में संकल्प शिक्षण संस्थान के कोचिंग के रसायन शास्त्र विषय के अनुभवी वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद यादव ने जेईई मेन्स 2020 के बदले प्रारूप को समझाते हुये एन.सी.ई.आर.टी. की 11 वीं व 12 वीं की रसायन शास्त्र की किताब को अच्छे से पढ़ने व ईकाई के सभी प्रश्नो को हल करने के लिये प्रेरित किया । इसी क्रम में मुकेश वर्मा ने भौतिक विज्ञान में एन.र्सी.इ.आर.टी. के साथ गत वर्षों में आये हुये प्रश्नो को हल करने पर जोर दिया । गणित में अभिषेक आनन्द ने 11 वीं एवं 12 वीं में अधिक भारांक वाले अध्याय के प्रश्नो को हल करने के लिये बच्चों को तरीके बताये । जीव विज्ञान में विशाल पाण्डेय ने एन.सी.ई.आर.टी. की किताब को अच्छे से पढ़ने के लिये प्रेरित किया । सभी कार्यशालाओं में उपस्थित बच्चों ने संकल्प के सभी कोचिंग शिक्षकों को मन लगाकर अच्छे से अध्ययन करने व जेईई/नीट में सफल होने के लिये वचन दिया । इस अवसर पर दुलदुला में आयोजित कार्यशाला में   विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मार्टिन खलखो ने बच्चो को अच्छे परिणाम आने पर 5000 व 10000 रू. का नगद पुरूस्कार प्रोत्साहन के रूप में देने की घोषणा की । जशपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी एवं संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता एवं यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा ने सभी बच्चों को मन लगाकर मेहनत कर  अध्ययन करने व लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद के साथ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

whatsapp group
Related news