Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

टिक टिक घोड़े की कहानी के सरोकार हैं भाजपा के किसान धर्मी नेता, कांग्रेस ने कहा कि किसानों के शोषक घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

इन दिनों अश्व शक्ति के मार्केटिंग का दौर है घोड़े बचे नहीं हैं ऐसे में पुलिस डंडे का इस्तेमाल कर रही है वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा किसान के काँधे पर बंदूक़ रखकर

उसका घोड़ा दबा रही है जिस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है उसे पाठकों के विचारार्थ रख रहे है पढ़ें और तथ्यों से वाक़िफ़ हों-

 

 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा नेताओं द्वारा धान खरीदी पर की जा रही बयान बाजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा नेताओं के आरोप  पूरी तरीके से गलत निराधार एवं अविश्वसनीय है।

 

जिस भारतीय जनता पार्टी ने  15 वर्ष तक किसानों से सिर्फ धोखाधड़ी और वादाखिलाफी ही की है, उसके नेता किसानों के लिये घड़ियाली आंसू बहा रहै हैं।

 

किसानों से धोखाधड़ी और वादाखिलाफी ही जिस भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है, उसके नेताओं के मुंह से ऐसे आरोप शोभा नहीं देते हैं। भाजपा का ही चरित्र किसान विरोधी है।

 

2100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीद ,

 

5 साल तक ₹300 बोनस,

 

 एक-एक दाना धान की खरीद , 

 

किसानों के 5 हॉर्स पावर पंपों को मुफ्त बिजली, 

 

किसानों की आय दुगनी करना, 

 

किसानों को फसल के लागत मूल्य में कम से कम 50% लाभ देकर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश लागू करना 

 

यह ऐसे प्रमुख बड़े मामले हैं जिनमें भाजपा ने 15 वर्षों तक किसानो से धोखाधड़ी ही की है

 

किसानों को कर्जा माफ के नाम पर ठगने वाली पार्टी, 2100 रू. समर्थन मूल्य और 300 रू. बोनस देने का वादा कर वादाखिलाफी करने वाली पार्टी भाजपा आज किसानों  के लिये घड़ियाली आंसू बहा रही है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट कर दिया है कि हर हाल में सरकार 2500 रू. प्रति क्विंटल के दर से धान खरीदी करेगी जिस पर केन्द्र की भाजपा सरकार अडंगे लगा रही है।  2500 रू. प्रतिक्विंटल में धान खरीदने पर छत्तीसगढ़ का चांवल केन्द्र सरकार नहीं खरीदेगी।

अगर सचमुच भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ के किसानों की चिंता है तो उन्हें जाकर प्रधानमंत्री को समझाना चाहिये कि भूपेश सरकार का 2500₹ में  धान खरीदी के निर्णय  से छत्तीसगढ़ के किसान खुश है। बाजार खुशहाल है और पिछले 10 महिने में किसी किसान के आत्महत्या का कोई समाचार नहीं है।

भाजपा के सांसद अपने मतदाताओं के प्रति दायित्व को पूरा नहीं करते ऊपर से कौशिक जी जैसे नेता आंदोलन की धमकी देते है।

भारतीय जनता पार्टी को समझना चाहिये कि छत्तीसगढ़ का किसान अब सजग है। अपने हितों के विपरीत काम करने वालों पर नजर रख रही है। अगर भाजपा ने बेवजह धान खरीदी में  बाधा डाली तो खेल उल्टा भी पड़ सकता है।

भारतीय जनता पार्टी को प्रयास कर केन्द्रीय पूल में चांवल खरीदी को सुनिश्चित करना चाहिये न कि निरर्थक आंदोलन कर माहौल खराब करना चाहिये..,

whatsapp group
Related news