Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उड़ीसा ओडिशा के संबलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे कहा 25 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकना है,डबल इंजन सरकार के फायदे समझ चुकी है ओडिशा की जनता, बनाएगी भाजपा सरकार
  2. वित्त विभाग द्वारा समस्त शासकीय विभागों को जारी किया गया निर्देश : शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाले सामग्री खरीदी एवं सेवा प्राप्ति पर प्रदायकर्ताओं तथा ठेकेदारों को किये जाने वाले भुगतान पर स्रोत कर की कटौती (GST-TDS) के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
  3. रतलाम/आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, सरकारी अस्पताल में ,पुलिस बनाती रही विडियो - सीएसपी बोले वीडियो फूटेज के आधार पर शीघ्र होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
  4. रतलाम/रेलवे कॉलोनी स्थित ग्राउंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त जिम(व्‍यायामशाला) का शुभारंभ
  5. समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित
slider
slider

छत्तीसगढ़ की तर्ज में लागू हो पूरे देश मे पुरानी पेंशन, पुरानी पेंशन बहाली न्याय यात्रा कश्मीर से आरंभ- वीरेंद्र दुबे,

news-details

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के द्धारा ऐतिहासिक पुरानी पेंशन बहाली न्याय यात्रा आज कश्मीर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे  के नेतृत्व में  बड़े जोश के साथ  आरंभ हो   गई है इस यात्रा को लेकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी एनपीएस कार्मिकों में उत्साह है जोश है 

बी पी सिंह रावत ने कहा है कि देश के अलग अलग राज्यों से होकर कन्याकुमारी पहुंचेगी बी पी सिंह रावत ने कहा है कि  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के द्धारा पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए अनेकों  आंदोलनात्मक  कार्यक्रम आयोजित किए है जिससे पूरे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के 75 लाख एनपीएस कार्मिकों में बड़ा जोश है।

राष्ट्रीय महासचिव  वीरेंद्र दुबे ने कहा है कि कश्मीर के  श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक से पुरानी पेंशन बहाली न्याय यात्रा में  कश्मीर के सभी विभागों के एनपीएस कार्मिक शामिल हुए सभी एनपीएस कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली मांग के  संघर्ष में  सदैव  सहयोग के लिए संकल्प लिया है 

राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरह अन्य राज्य सरकारों को भी पुरानी पेंशन  बहाली का निर्णय लेना होगा  इस ऐतिहासिक न्याय यात्रा में गुल जुबेर डेंग , विनोद कनोजिया भारतेंदु यादव, विष्णु शर्मा ,अतुल अवस्थी  पुस्कर राज बहुगुणा, मंसूर अहमद  मैमुना खान मुख्य रूप से उपस्थित थे 13 अक्टूबर को पुरानी पेंशन बहाली न्याय यात्रा जम्मू, चंडीगढ़, देहरादून होते हुए दिल्ली पहुंचेगी ।

 

 

 

 

whatsapp group
Related news