Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर नगर में निकलेगा शोभायात्रा,,,जशपुर में बिरसा जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के साथ सभा का होगा आयोजन

जशपुर-जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाल सभा का आयोजन किया जाएगा,इसके लिए बकायदा रूपरेखा आयोजन समिति के तरफ से तैयार कर लिया गया है,और कार्यक्रम की समस्त तैयारी भी पूर्ण कर ली गयी है।

ज्ञात हो की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान् बिरसा मुंडा जयंती नगर में अत्यंत हर्षोहल्लास के साथ मनाया जायेगा।इस दिवस को यहाँ जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है,जिसमें भारी संख्या में नगरवासी शामिल होते हैं,15 नवंबर के सुबह 9.30 बजे से इस अवसर पर नगर के भागलपुर से शोभायात्रा प्रारंभ होगा जो कल्याण आश्रम,महाराजा चौक होते हुवे बिरसा मुंडा चौक पहुंचेगा,जहाँ चौक में लगे प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभयात्रा बस स्टैंड होते हुवे बालासाहेब उद्यान से वापस आयोजन स्थल प्रातः 110.30 बजे भागलपुर पहुंचेगा,यहाँ शोभायात्रा सभा में तब्दील होगा।इस सभा में भगवान् बिरसा मुंडा के जीवनी पर प्रकाश भी डाला जाएगा।

 

निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन

भगवान् बिरसा मुंडा के जीवन संस्मरण के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी समिति के तरफ से रखा गया है जिसमें नगर के माध्यमिक स्तर,हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्तर व महाविद्यालयीन स्तर पर छात्र व छात्राएं शामिल होंगे।आयोजन समिति ने बताया कि इन तीनों श्रेणी में प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए समिति ने सभी व्यापक तैयारी भी पूर्ण कर ली है।

whatsapp group
Related news