Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम सबको करना होगा जिले का समुचित विकास ….।।

     जशपुर : – जिले के नागलोक में पर्यटन की दस्तक के साथ ही पर्यटन के लिए चयनित कोतेबीरा धाम के कपाटद्वार को लेकर यूडी मिंज और नन्द कुमार साय के आमने सामने शुरू हुए बखेड़े पर विधायक यूडी मिंज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है उनके द्वारा जो घोषणा की गई थी उस घोषणा के अनुरूप जशपुर से लोक निर्माण विभाग के एसी सहित चीफ इंजीनियरों की टीम बुलाकर उक्त स्थल का चयन किया गया था,, उक्त स्थान पर हैंगिंग ब्रिज लगना है जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है!!

 

 

नन्दकुमार साय द्वारा कपाटद्वार के लिए किए गए प्रयास पर उन्होंने कहा भाजपा के दिग्गज नेता नन्दकुमार साय के द्वारा उक्त स्थल को पर्यटन के लिए चुनना महज एक संयोग है उन्होंने नन्दकुमार साय द्वारा कोतेबीरा धाम के लिए किए गए प्रयास को उक्त स्थल के लिए वरदान बताया उन्होंने कहा यह बहुत अच्छी पहल है स्वागत योग्य है यह प्रयास!!

 

विधायक यूडी मिंज ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि हमारा प्रयास किसी एक क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकसित करना न होकर सम्पूर्ण जिले के पर्यटन स्थलों को संवारना है इसीलिये उन्होंने रायपुर एवम जशपुर की संयुक्त टीम बुलाई थी जिन्होंने सभी स्थलों का मुआयना कर हर स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करने मसौदा तैयार कर उन्हें दिया था !!

 

उन्होंने भाजपा नेता नन्दकुमार साय के प्रयास की तारीफ करते हुए कहा उनका यह प्रयास क्षेत्र के लिए अनुपम योगदान है पूर्व में 15 साला भाजपा के शासन काल मे पर्यटन विभाग जशपुर में रहते जो कार्य नही हुआ वह कार्य अब भाजपा के सत्ता से जाते ही शुरू हो गया उन्होंने कहा इस विषय पर वे नन्दकुमार साय जी से मिलकर चर्चा करेंगे और साझा प्रयास कर क्षेत्र को विकसित करेंगे!!

 

युवा व ऊर्जावान विधायक यूडी मिंज की पर्यटन के क्षेत्र में जिले को विकसित करना,, जिले से पलायन को रोकने पर्यटन को स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता है उनकी खुद की भी रुचि के अनुरूप यह कार्य है जिसकी मॉनिटरिंग वे स्वंय कर रहे हैं!!

 

विधायक श्री मिंज ने कहा कि मेरे साथ जशपुर को ख़ूबसूरत एवं जिले के चौमुखी विकास के लिए पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह जी जशपुर विधायक विनय भगत जी तो लगे ही हैं । जशपुर टूरिज्म एवं इको फ्रेंडली पार्क को बढ़ावा देने एवं जशपुर के विकास के लिए सांसद गोमती साय जी एवं राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव जी से भी सहयोग लिया जाएगा ।

whatsapp group
Related news