Updates
  1. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  2. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  3. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  4. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
  5. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पांव पखारकर किया 50 परिवारों के 120 लोगो का घर वापसी,साथ ही हुआ आचार्य श्री सतानंद महाराज जी के सानिध्य में श्री वनवासी राम कथा का आयोजन
slider
slider

बगीचा मण्डल में झुग्गी झोपड़ी एवं व्यापारी प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार,,,झुगी झोपड़ी के अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर तो व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता को किये मनोनित,,,

news-details

बगीचा मण्डल में झुग्गी झोपड़ी एवं व्यापारी प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार,,,झुगी झोपड़ी के अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर तो व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता  को किये मनोनित,,,

बगीचा- भाजपा मंडल बगीचा में आज लोटा के शिव मंदिर में कार्यकर्ताओं  का जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं शंकर प्रसाद गुप्ता पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के विशेष उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मण्डल अध्यक्ष रामशलोने मिश्रा के अध्यक्षता में किया गया बैठक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु मंथन के किया गया और प्रशिक्षण हेतु कार्यकर्ताओं के नामों का सूची तैयार किया गया।वहीं मण्डल के प्रकोष्ठों का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से व्यापार प्रकोष्ठ के सत्यनारायण गुप्ता एवं झुग्गी झोपड़ी से उमाशंकर ठाकुर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।दोनों मनोनीत अध्यक्षों का माला पहना कर स्वागत किया गया।उक्त बैठक में मण्डल के महामंत्री हरीश कुमार आरिक,पवन सिंह मण्डल महामंत्री, अनिल जायसवाल पिछड़ा वर्ग महामंत्री,जिला किसान कल्याण संघ के अध्यक्ष महावीर यादव,जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिलोचन यादव,जिला महिला मंत्री मुक्ता यादव,प्यारो बाई बीडीसी,मण्डल महिला प्रकोष्ठ मोर्चा अध्यक्ष सुनीता बरला,शम्भू सिंह,किसान कल्याण संघ जिला सचिव राजकुमार चौहान,भगवानों यादव,चितरंजन दास महंत,गजाधर दास,रामेश्वर दास,,रेशमी बाई सहित सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी एवं संयोजक उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news