Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

दीपावली के चलते बाजार में रौनक, खरीदारी के लिए उमड़े लोग

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम :  नगर में इन दिनों दीपावली त्योहार के चलते बाजार गुलजार है। लोग खरीदारी के लिए उमड़ रहे हैं। वहीं यातायात का दबाव बढ़ा है, वहीं आम्बेडकर मांगलिक भवन पर एक निजी कार्यक्रम होने से नगर परिषद् कार्यालय तिराहे पर थोड़ी थोड़ी देर में जाम लगता रह। जाम की स्थिति संजय चौक पर भी ऐसी देखी गई। यहां पर दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सामान जमाने से चौड़ी सड़कें भी सकरी हो जाती है जिससे यहां पर पूरे दिन जाम जैसी स्थिति निर्मित होती रही। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को भी पसीने छूट गए। अम्बेडकर भवन पर कार्यक्रम चलने एवं विक्रम क्लब मैदान पर पटाखा बाजार लगने तथा मुख्य सड़क मार्ग होने से यहॉ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जाम की स्थिति निर्मित होती रही। दीपोत्सव के चलते आगामी तीन दिनों में त्योहारी दिनों में खरीदारी करने वालों की भीड़ लगातार बढती जा रही है और आगामी तीन दिनों में इसमें और इजाफा होने का अनुमान है।...

सुखेड़ा. ग्राम में गुरुवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट दीपावली पर्व के पहले का आखिरी हाट है। इसमें जावरा व पंचेवा से व्यापारी पशुओं के लिए फुंदे के साथ रंगोली व कैलेण्डर आदि सामान लेकर सुबह से ही नीमचौक बाजार में पहुंच गए थे, लेकिन अपेक्षानुरूप ग्राहकी नहीं होने से व्यापारी निराश नजर आए।

जावरा से आए व्यापारी अनिल कायस्थ ने बताया कि मेरी जावरा में फोटोग्राफर की दुकान है पर दीपावली के समय हम लोग गांव गांव में जाकर पशुओं के फुंदे व मेहंदी के साथ पशुओं के सिंगों को रंगने वाले रंग बेचने का काम करते हैं। इस बार सुखेड़ा के हाट को देखते हुए हमारा किराया भी नसीब नहीं हुआ है। सुखेड़ा में साप्ताहिक हाट बाजार में राजस्थान के साथ आस पास के गांवों के रहवासी में खरीदी करने आते हैं। इस बार अनवरत बारिश के कारण सोयाबीन की फसल की उपज में देरी व रबी फसल की तैयारी में ग्रामीणों के जुट जाने के कारण त्योहारी हाठ़ फीका रहा है।

whatsapp group
Related news