Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

एमबीबीएस में 92 फीसदी स्टूडेंट हो गए पास

news-details

भरत शर्मा रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज वेब पोर्टल रतलाम: एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का परिणाम मप्र मेडिकल एंड साइंस यूनिवर्सिटी (एमपीएमएसयू) जबलपुर ने जारी कर दिया है। रतलाम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 92 फीसदी रहा है। चार विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो गए हैं जबकि १२ को पूरक की पात्रता मिली है। पूरक की पात्रता वाले मेडिकल स्टूडेंट को करीब दो माह बाद फिर से उन विषयों में परीक्षा देना होगी जिनमें उन्हें पूरक मिली है। रतलाम मेडिकल कालेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के अनुसार हमारे यहां के 20 विद्यार्थियों ने 70 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त 69 विद्यार्थियों ने 60 से 70 फीसदी के बीच अंक प्रा

दो विद्यार्थी नहीं हुए शामिल

एमपीएमएसयू द्वारा एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पिछले महीनों में ली गई परीक्षा में रतलाम मेडिकल कॉलेज के 150 में से दो विद्यार्थी शार्ट अटेंडेंस की वजह से शामिल नहीं हो पाए थे। इन दोनों विद्यार्थियों का एक साल खराब हो गया है। जिन 148 ने परीक्षा दी उनमें से 12 को पूरक की पात्रता मिली है जबकि चार पूरी तरह फेल हो गए हैं। इस तरह 132 विद्यार्थी पहले साल में पास हो गए हैं।

ये हैं पहले पांच विद्यार्थी

मेडिकल कॉलेज में पांच विद्यार्थियों को टॉपर के रूप में लिया गया है। इन विद्यार्थियों ने 72 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इनमें आकांक्षा पांडे 78.83, सोमयता कटारिया 76, कविता चिरनिया 75.33, अनुष्का तिवारी 73.33 और पीयूष प्रिया 72.83 फीसदी अंक प्राप्त है। इसके अलावा इसी मेडिकल कॉलेज के 10 अन्य विद्यार्थियों ने ७० फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।

बहुत अच्छा परिणाम रहा

एमबीबीएस प्रथम वर्ष का परिणाम एमपीएमएसयू ने जारी कर दिया है। हमारे कॉलेज का एमबीबीएस प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम ९२ फीसदी रहा है जो अन्य कॉलेजों की तुलना में काफी अच्छा रहा है। चार विद्यार्थी फेल हो गए हैं जबकि १२ को पूरक की पात्रता मिली है।

डॉ. संजय दीक्षित, डीन मेडिकल कॉलेज, रतलाम

whatsapp group
Related news