Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

*युवा महोत्सव में गेड़ी, राउत और डंडा नाचा भी शामिल 7 नवम्बर से होंगे खण्डस्तरीय आयोजन*

news-details

जशपुर :- छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले युवा महोत्सव में  इस साल छत्तीगसढ़ की कला एवं संस्कृति की स्पष्ट झलक देखने को मिलेगी। शासन के निर्देशानुसार इस साल राज्यस्तरीय  युवा उत्सव में गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा तथा छत्तीगसढ़ की लोक एवं संस्कृति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है। जशपुर जिले में युवा महोत्सव का खण्ड स्तरीय आयोजन 7 नवम्बर से 15 नवम्बर के मध्य होगा। खण्ड स्तरीय विजेता दल एवं प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इसका गरिमामय आयोजन सुनिश्चित करने को कहा है। खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन के लिए जिला एवं खंड स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। 
खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य युवा उत्सव में कुल 18 विधाएं जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली एवं कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला, वीणा, मृदंगम वंादन, हारमोनियम, गिटार वादन, मणीपुरी नृत्य,  उड़ीसी, भरत नाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी नृत्य तथा वक्तृत्व कला के अलावा 10 अतिरिक्त विधाएं शामिल की गई है। जिसमें गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, राॅकबैंड (सीधे राज्य स्तर पर), पारम्परिक वेशभूषा,  छ.ग. के व्यंजनों पर आधारित फूड फेस्टिवल, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद विवाद, क्विज एवं निबंध शामिल है। प्रत्येक विधाएं 15 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से उपर दो आयु वर्गाें होंगी जिसमें निर्धारित संख्या में ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। जिला स्तर पर  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही राज्य स्तर पर आयोजित युवा  उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी। कलाकारों को अपने साथ स्वंय का वाद्य यंत्र परिधान, श्रृंगार आदि की व्यवस्था करनी होगी। नृत्य, गायन एवं वादन विधा में इलेक्ट्रानिक वाद्य यंत्र जैसे सिंथेसाइजर आदि मान्य नहीं होंगे।  जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर के मध्य तथा राज्य स्तरीय युवाउत्सव 12 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य होगा। 

whatsapp group
Related news