Updates
  1. होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग बुजुर्गों, दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह..
  2. जशपुर के पंडरापाठ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस में मचे घमासान और बिखराव पर जमकर ली चुटकी,साय ने कहा विधानसभा चुनाव के तरह लोकसभा चुनाव में भी राज्य में होगा कांग्रेस का सफाया
  3. राधिका खेड़ा प्रकरण पर बोले मुख्यमंत्री,आपस में ही लड़ रहे हैं कांग्रेसी, थाने में रिपोर्ट तक की आ गई नौबत : जनहित का सब काम सांय-सांय, धांय-धांय हो रहा
  4. सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम घोषित, उत्‍कृृष्‍ट परिणाम से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर , बच्चो के चेहरे खिले
  5. चुनावी मैदान में भाजपा की महिला मोर्चा ने सम्हाला कमान,महिला शक्ति का सम्मान सिर्फ भाजपा ही कर सकती है: प्रिया सिंह जूदेव
slider
slider

कोरोना काल से बन्द पड़ी ट्रेनों को चालू करने की मांग को लेकर विधायक डॉ. विनय ने नागपुर रेलवे क्रासिंग में अपने समर्थकों के साथ रेल पटरियों में बैठकर 4 घंटे तक बाधित की रेल यातायात

news-details

चार घण्टों तक चलता रहा आंदोलन, रेलवे ने मालगाड़ी के साथ मेमो ट्रेन को बैकुंठपुर स्टेशन पर रोका

रेलवे ने आंदोलन को रोकने बड़ी संख्या में तैनात किया आरपीएफ का बल

मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारों से गूंजा नागपुर, सैकड़ो की संख्या में महिलाये रही उपस्थित. 

 

चिरमिरी । कोरोना काल से बन्द पड़ी ट्रेनों को चालू करने की मांग को लेकर विधायक डॉ. विनय ने नागपुर रेलवे स्टेशन में अपने समर्थकों के साथ लगभग 4 घंटे तक रेल रोककर रेल यातायात ठप्प कर दिया । इस रेल रोको आंदोलन में कोतमा विधायक सुनील सराफ के साथ ही बड़ी संख्या में चिरिमिरी, मनेंद्रगढ़ व नागपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए । आंदोलन में किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने बड़ी संख्या में आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस की तैनाती कर रखी थी । लेकिन पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा ।

    इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. विनय ने कहा कि कोविड काल से बंद पड़ी चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनों को  पुनः संचालन करने हेतु रेलवे के उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर संचालित करने का आग्रह किया था । लेकिन रेलवे के अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगी । ट्रेनों के समय पर संचालन न होने पर विरोध स्वरूप मेरे द्वारा 07 सितंबर 2021 को रेल्वे स्टेशन चिरमिरी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया गया था। जिसमें संचालन नहीं करने पर 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया था । जिसकी समय अवधि को देखते हुए  विधायक के पत्राचार पर ध्यान आकर्षण कर रेलवे प्रबंधन ने आगामी एक अक्टूबर से चिरमिरी - रीवा ट्रेन को संचालन करने की अनुमति दे दी थी पर इसका श्रेय विधायक को न मिले इसलिए विपक्ष ने अपने मंत्री से रोक लगाने की गुहार लगाई और मंत्री ने रेलवे प्रबंधन को अपनी धौस दिखा कर कर इसे पुनः रोक लगा दिया गया । 

    विधायक डॉ. विनय ने आगे कहा कि इन रंगा बिल्ला की सरकार को जब तक उखाड़ कर फेक नहीं दिया जाता तब तक कांग्रेस पार्टी शांत नहीं होगी । देश को राष्टीय करण देने वाली हमारी प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को आज देश पुनः याद कर रहा है । कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अपने उद्बोधन में कहा की भाजपा के नुमाइंदे जो केंद्र में बैठ कर गुड़ा गणित लगा रहे है, वह बताये कि देश की आजादी के लिए उन्होंने क्या योगदान दिया ? आज चुनाव में पैसा खर्च करने वाले उद्योगपतियों को पूरा देश बेचा जा रहा है । जैसे भारत के लोग पाकिस्तानी हो गए है । ये कैसा गणतंत्र देश है जो देश के नागरिकों की बातों को अनसुना कर रहा है । देश की लगाम दो व्यपारीयों के हाथो से चल रही है, जो इस देश की सम्पति को अपने गुर्गो के हाथो खुले आम बेच रहे है  । इस व्यपार को कांग्रेस पार्टी कभी होने नहीं देगी ।   

   इस एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधायक मनेंद्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल, कोतमा विधायक सुनील सराफ, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, चिरिमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, झगराखाण्ड नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीता डे, चिरिमिरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप, सेवा दल के जिला अध्यक्ष राणा दास, वरिष्ठ कांग्रेसी रामावतार अलगमकर, ओ. पी. प्रीतम, प्रमोद सिंह, भगवान सिंह, वरुण शर्मा के साथ चिरिमिरी नगर निगम के निर्वाचित पार्षद, मनोनीत पार्षद. युवा कांग्रेस, सेवा दल के साथ भारी संख्या में ग्रामीण अंचल व शहरी क्षेत्र के नागरिक, महिलाए उपस्थित रहे । 

 

कोरोना काल से बन्द पड़ी ट्रेनों का विवरण-

 

01. चिरमिरी-चंदिया, ट्रेन नम्बर- 58221

 

02.चंदिया-चिरमिरी ट्रेन नम्बर - 58222

 

03. चिरमिरी- रीवा, ट्रेन नम्बर - 51754

 

04 . रीवा - चिरमिरी 

 

05 . चिरमिरी - कटनी. शटल 

 

06 . कटनी - चिरमिरी . शटल

whatsapp group
Related news