Updates
  1. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  2. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  3. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  4. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  5. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
slider
slider

जिले के अंतर्गत तहसील मुख्यालय चिरमिरी एवं केल्हारी उपखण्ड (अनुभाग) सृजित, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं दण्डाधिकारी का भी मिला प्रभार

news-details

बैकुंठपुर । कोरिया कलेक्टर  श्याम धावड़े द्वारा प्रशासनिक कसावट व कार्य सुविधा की दृष्टि से जनहित में तहसील मुख्यालय चिरमिरी एवं केल्हारी को भू-राजस्व संहिता 1959 (क्रमांक 20 सन् 1959) की धारा 13 की उपधारा (2) द्वारा राज्य सरकार को प्रदत्त शक्तियों के अनुमोदन की प्रत्याशा में जिले के अंतर्गत तहसील मुख्यालय चिरमिरी एवं केल्हारी को उपखण्ड (अनुभाग) सृजित किया गया है।

डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को नवीन सृजित अनुभाग चिरमिरी का आगामी आदेश पर्यन्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दण्डाधिकारी चिरमिरी का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार सोनकर को नवीन सृजित अनुभाग केल्हारी का आगामी आदेश पर्यन्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दण्डाधिकारी केल्हारी का प्रभार सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार सोनकर का समस्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से डिप्टी कलेक्टर अंजोर सिंह पैकरा को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ सौंपा गया है।

whatsapp group
Related news