Updates
  1. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  2. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  3. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
  4. महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक* *संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़*
  5. विकसित भारत के नाम पर लोग भाजपा के पक्ष में कर रहे मतदान: सीएम साय, विष्णुदेव साय ने गृह ग्राम बगिया में परिवार सहित डाला वोट और कहा कि
slider
slider
slider

काव्य कलश : रावण पर भी राजनीति गरमा रही है,खड़े दशानन को भी शर्म आ रही है

news-details

रावण पर भी राजनीति गरमा रही है

खड़े दशानन को भी शर्म आ रही है

में तो बुराई का प्रतीक हूँ ,इसलिए जल रहा हुं

शुक्रगुजार हूं

मेरी जलन आपका वोट बैंक बना रही है

मुझे जलाओ खुशीयां मनाओ, 

मेरी एक बुराई का तमाशा बनाओ

पर जरा खुद पर भी झाँकना

आप मे क्या पवित्रता है उसको भी आँकना

याद रखना ज्ञानियों

मेरा अंत तो श्री राम के हाथों हुआ

आपसे होता देख,जातिबाद की बू आ रही है

खड़े दशानन को भी शर्म आ रही है

रावण पर भी राजनीति गरमा रही है

( त्योहार आपसी सौहाद्र, भाईचारा और समाज की दिशा और दशा बदलने आते है, इनको पूरे स्नेह और खुशियों से ओतप्रोत होकर मनाए, कहि ऐसा न हो यह जातिबाद कि अंतः कलह को देखकर आने वाली पीढ़ी इस त्यौहार का अस्तत्व ही खत्म कर दे। )

लेखक :- राजेश जैन 

whatsapp group
Related news