Updates
  1. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  2. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  3. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
  4. सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने मतदान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर बिजली, पानी,पंखा,टॉयलेट सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने दिया निर्देश
  5. “घर आजा संगी” अभियान के तहत 100 से अधिक प्रवासियों को किया गया कॉल,मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान : जशपुर जिले के मतदाताओं को मतदान करने दिया गया निमंत्रण
slider
slider

5-10 हजार रुपए में बिक जाती है यहां की पुलिस! आप भी देखें मवेशी तस्कर का ये वायरल.... ट्रक में कुर्ता पूर्वक भरकर 31 मवेशियों को ले जा रहे थे बूचड़खाने,,,

news-details

ट्रक में कू्ररता पूर्वक भरकर 31 मवेशियों को उत्तर प्रदेश के बूचडख़ाने  ले जा रहे 4 तस्करों को हिंदू संगठन ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, तस्कर ने प्रति ट्रिप पुलिस द्वारा रिश्वत लेने की बात की स्वीकार, पुलिस पर मवेशी तस्करी में संलिप्तता के आरोप, हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग

नदीम खान सूरजपुर 

सूरजपुर प्रतापपुर/ वाड्रफनगर नगर. मवेशी तस्करी को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मवेशी तस्कर सूरजपुर जिले की प्रतापपुर तथा बलरामुपर जिले की बसंतपुर पुलिस को प्रति ट्रिप 5 हजार से 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत देने की बात कर रहा है।

इस वीडियो में उसने कुछ अधिकारी-कर्मचारियों के नाम भी लिए हैं। इस मामले को लेकर हिंदू संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

वाड्रफनगर में रविवार रात मवेशियों से भरे ट्रक को हिंदू संगठन ने पकड़ा था। इस दौरान एक तस्कर का वीडियो भी बनाया गया, जिसमें उसने प्रतापपुर पुलिस को 5 हजार व बसंतपुर पुलिस को 10 हजार रुपए प्रति ट्रिप देने की बात कही। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो गया है।

इससे पुलिस पर मवेशी तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्तता के गंभीर आरोप लगे हैं। तस्कर द्वारा दोनों थाने के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों के नाम भी वीडियो में लिए गए हैं। इस मामले को लेकर प्रतापपुर के हिन्दू संगठन द्वारा प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम को ज्ञापन सौंपा गया।

इसमें कहा गया है कि प्रतापपुर क्षेत्र में पुलिस की संलिप्तता से कई दिनों से मवेशी तस्करी हो रही है, इसमें पुलिस का भी कमीशन रहता है। क्षेत्र में मानी, बरबसपुर, बड़वार, पहिया, मदननगर, प्रतापपुर, केनापारा सहित अन्य जगहों पर गो तस्करी जोरो पर हो रहा है।

इस पर संगठन द्वारा थाना घेराव को लेकर ज्ञापन दिया गया। इसके बाद अधिकारियों से चर्चा करने के बाद दोषी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यवाही की बात कही गई है। इसके बाद हिन्दू संगठन ने घेराव वापस ले लिया।

31 नग मवेशी के साथ चार तस्कर पकड़े गए

हिंदू संगठन की सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस ने रविवार की रात मवेशी लोड ट्रक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। ट्रक में 31 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बूचडख़ाना ले जाया जा रहा था।

रविवार की रात अंबिकापुर की ओर से ट्रक क्रमांक यूके 04 सीए 9105 में 31 नग मवेशियों को क्रूरतापूर्वक उत्तरप्रदेश के बूचडख़ाना ले जाया जा रहा था। इस ट्रक को हिन्दू संगठन ने पकड़ लिया, फिर पुलिस को सूचना दी।मामले में ग्राम कोटराही निवासी 25 वर्षीय कुलदीप यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मवेशी लोड ट्रक को जब्त कर लिया।

साथ ही तस्करी में शामिल चार आरोपी मोहम्मद नदीम खान, सरफराज खान, नईमुद्दीन, सागीर आलम को गिरफ्तार कर छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उन्हें भेज दिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में मवेशियों को उत्तरप्रदेश के बूचडख़ाना ले जाना स्वीकार किया है

whatsapp group
Related news