Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

विश्व बालिका दिवस पर आमापाली पहुंची विधायिका

news-details

 
 
                  संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट
 
डोंगरीपाली/ विकासखंड बरमकेला जिला रायगगढ़ में एच डी एफ सी बैंक के सीएसआर मद से दिशा परियोजना के माध्यम से संचालित स्कूल मे विश्व बालिका दिवस का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आमापाली में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ विधायिका उत्तरी गनपत जांगड़े ,कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरूण मालाकार विशिष्ट अतिथि ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल,जिला सचिव गनपत जांगड़े छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश सलाहकार संकीर्तन नंद उपस्थित रहे।आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि ग्राम का सेफ्टी आडिट करना,जिसमे बच्चों द्वारा पूरे गांव का रंगोली के माध्यम से नक्शा तैयार किया गया जो गांव के उस जगहों का सुरक्षित एवम असुरक्षित स्थानों का चिन्हित कर  हरा रंग से सुरक्षित स्थान एवम लाल रंग से असुरक्षित स्थानो का चिन्हांकित किया गया।उसके पश्चात समस्त ग्रामवासी ,पालक ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के समक्ष सरपंच को इस हेतु ज्ञापन सौंप कर उन सभी का निवारण हेतु ध्यान आकर्षण कराया गया।
इसके पश्चात दिशा टीम, ग्रामीण,पालक छात्र,छात्राओं के द्वारा गाँव मे विश्व बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विशेष रैली निकालकर बालिका शिक्षा ,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ आदि स्लोगन के माध्यम से जन जन तक जागरूकता फैलाई गयी।
इसके पश्चात स्कूली बच्चों एवम उपस्थित पालकों के लिए दिशा परियोजना के साथियों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें मटका फोड़,बिंदी प्रतियोगिता, बैलेंसिंग प्रतियोगिता, कुर्शी दौड़,बाल गोल करना आदि  कार्यक्रमो को बच्चों एवम पालकों के द्वारा प्रदर्शित किया गया।
मुख्य अतिथि सारंगढ विधायिका  ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  को बहुत ही सागर्भित बातें कही बेटी है तो कल है का नारा दिया व बेटियों को अच्छे से पढ़ लिखकर विधायक,कलेक्टर ,एस पी बनकर अपने घर समाज व लोगों मे सम्मान के साथ जीने का अधिकार पर सुंदर विचार और बालिकाओं पर बिशेष ध्यान देने के लिये उपस्थित समस्त पालकों को प्रेरित किया गया साथ ही बेटा, बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव न करने का संदेश दिया एवम सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हांथो पुरुस्कार वितरित किया गया।इस कार्यक्रम मे गोपाल बाघे ,कन्हैया सारथी,बीसीकेशन चौहान,महेंद्र गुप्ता,बिलास सारथी,भवानी इजारदार,पिंटू चौहान,सुकलाल सागर,चित्रसेन चौधरी,संपत पटेल,बिभीषण बरीहा,तपसी बंजारा ,दिशा प्रोजेक्ट के आर पी रोशनराम साहु,शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक लिंगराज गुप्ता,आस्मिन भारद्वाज,सी सी साथी पालेश्वर नंद,रामकृष्ण पटेल,शंकर पटेल,पूर्व सरपंच गुरुदेव तांडी,मर्दों पटेल,चंद्रो बरीहा,दुर्योधन बंजारा, उत्तम पटेल,एवम सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण,पालक ,शाला विकास समिति और बालक बालिका उपस्थित थे।
 

whatsapp group
Related news