Updates
  1. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  2. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  3. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
  4. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पांव पखारकर किया 50 परिवारों के 120 लोगो का घर वापसी,साथ ही हुआ आचार्य श्री सतानंद महाराज जी के सानिध्य में श्री वनवासी राम कथा का आयोजन
  5. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उड़ीसा ओडिशा के संबलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे कहा 25 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकना है,डबल इंजन सरकार के फायदे समझ चुकी है ओडिशा की जनता, बनाएगी भाजपा सरकार
slider
slider

चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ की मांग को लेकर आज से क्रमिक भूख हड़ताल प्रारम्भ,

news-details

पहले दिन तीन अनशनकारी बैठे भूख हड़ताल पर, मांग पूरी नही होने पर आमरण अनशन की चेतावनी, मंच ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

चिरिमिरी । चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ की मांग को लेकर मंच ने आज से क्रमिक भूख हड़ताल प्रारम्भ कर दिया है । क्रमिक भूख हड़ताल के पहले दिन तीन अनशनकारी श्रीमती शिखा सोनी, परवेज अहमद (बंटी) व ज्ञानचंद दुबे एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे । 

     यदि इस एक सूत्रीय मांग को नही माना गया तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसमे आमरण अनशन भी शामिल होगा । उक्ताशय की जानकारी चिरिमिरी जिला बनाओ मंच ने होटल अलवीना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी ।

     पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंच के नेता संजय सिंह ने कहा कि यह बात कोरी अफवाह है कि चिरिमिरी के पास राजस्व की भूमि नही है । चिरिमिरी कि पास 119 एकड़ राजस्व की जमीन है । साजा पहाड़ में विद्युत विभाग की 100 एकड़ जमीन है । इसके साथ ही पुराने आईटीआई भवन के पास 9 एकड़ राजस्व की जमीन है । संयुक्त जिला कार्यालय के लिए कितने जमीन की आवश्यकता होती है यह सभी को पता है । हाल में ही बने बैकुंठपुर और सूरजपुर जिले उदाहरण है ।

    प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अधिवक्ता शाहिद महमूद ने कहा कि हमारा विरोध किसी भी क्षेत्र का नही है । हमारी एक सूत्रीय मांग है कि संयुक्त जिला कार्यालय चिरिमिरी नगर पालिक निगम की परिधि में बने । महापौर और पार्षद चिरिमिरी के ही है । उनका दायित्व है कि वे सामने आकर मंच की मांग का समर्थन करे ।

      मंच के नेता उपेंद्र जैन ने कहा कि एक दिन पूर्व मंच के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मिलकर अपनी मांग का ज्ञापन सौप चुके है । जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें अपनी मांग से अवगत कराएंगे ।

    पत्रकार वार्ता में चिरिमिरी जिला बनाओ मंच के संजय सिंह,  शाहिद महमूद, उपेंद्र जैन, शेख इस्माईल, राकेश पराशर, जयंत सोनी, नीटू कोहली, अलीम, लक्की पराशर, नितिन सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news