Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

काव्य कलश: घर से बाहर, निकले, तो हम किधर निकले, गमो की धूप,कयामत की, हम जिधर निकले,,

news-details

घर से बाहर, निकले, तो हम किधर निकले,

गमो की धूप,कयामत की, हम जिधर निकले,,

घर से बाहर निकले-------------

 

जल रहा आदमी, सूखे हुए दरख्तों की तरह।

हर तरफ आग है,नफरत की,हम किधर निकले।।

घर से बाहर निकले---------------

 

अंधेरे बढ़ गए हरसू,जुल्मो सितम के यारो।

ढूढ़ने रौशनी, मुहब्बत की,हम किधर निकले।।

घर से बाहर निकले---------------

 

सुनता नही है कोई इंसानियत के नाले ।

सुनाने बात चाहत की,हम  किधर निकले।।

घर से बाहर निकले----------------

 

बस्तियां बन गई ,सूरत जंग-ए-मैदान की यारो ।

हद बढ़ने लगी आफत की हम, किधर निकले।।

घर से बाहर निकले---------------

 

जिगर का दर्द ऐ "बेबस" हदों को लांग न जाये ।

कही न बात राहत की ,हम किधर निकले।।

घर से बाहर निकले--------

 

----------------जगजीत सिंह(बेबस)-------------

whatsapp group
Related news