Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

१७ वर्षीय हिमांशी ने ब्यूटी प्रतियोगिता में बाजी मार समाज सहित राज्य को किया गौरवान्वित,,,बधाई व शुभकामनाओं का सिलसिला जारी

news-details

१७ वर्षीय हिमांशी ने ब्यूटी प्रतियोगिता में बाजी मार समाज सहित राज्य को किया गौरवान्वित,,,बधाई व शुभकामनाओं का सिलसिला जारी


१७ वर्षीय हिमांशी ने ब्यूटी प्रतियोगिता में बाजी मार समाज सहित राज्य को गौरवान्वित किया है,इस सफलता के बाद शुभचिंतकों सहित समाज के लोगों व मित्रगणों द्वारा बधाई व शुभकामना दिया जा रहा है।

ज्ञात हो की राजस्थान के जयपुर में ब्यूटी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था,यहां मिस टीन इंडिया छत्तीसगढ़ सेंसेशनल २०२१ के खिताब के लिए कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।जिसमें छत्तीसगढ़ की बिटिया हिमांशी मानिकपुरी भी शामिल हुई और प्रतियोगिता में खिताब पर कब्जा कर शानदार उपलब्धि हासिल किया।

आपको बता दें की मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ स्वनाम धन्य है जिसे अखिल ब्रह्मांड के नायक श्री सदगुरु कबीर साहेब की असीम अनुकंपा से ज्ञान,विज्ञान,विद्वता, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विरासत में प्राप्त है,यही कारण है समाज के अनेक प्रतिभा संपन्न  मेधावी, बेटे, बेटियां शिक्षा के साथ कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी  देश,प्रदेश सहित अपना घर, परिवार व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं,जिसका प्रतिबिंब है, इस्पात नगरी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) निवासी लोकप्रिय सक्रिय समाजसेवी सहदेव दास मानिकपुरी एवं उसकी सहधर्मिणी श्रीमती मालती मानिकपुरी की सुपुत्री व मानिकपुरी पनिका समाज भिलाई नगर के लोकप्रिय अध्यक्ष महंत वल्लभ दास की भतीजी तथा मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ की प्रिय स्नेहिल बिटिया कुमारी हिमांशी मानिकपुरी,जिन्होंने उम्र के 17 वें  पायदान में पहुंचकर देश स्तर पर  जयपुर राजस्थान स्थित क्लार्क अमेऱ पांच सितारा हाटल में  आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट प्रतियोगिता में *मिस टीन इंडिया छत्तीसगढ़ सेंसेशनल 2021 का खिताब जीत कर देश,प्रदेश,घर परिवार सहित मानिकपुरी पनिका समाज की गरिमा को गौरवान्वित किया है,समाज की ऐसी विलक्षण प्रतिभा की धनी मेधावी कुमारी हिमांशी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरुप उन्हें प्राप्त उक्त खिताब पर उनके उज्जवल भविष्य,यश,कीर्ति,वैभवशाली, सुखद,खुशहाल,यशस्वी जीवन की श्री सद्गुरु कबीर साहेब से अनंत शुभकामनाओं के साथ प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारि यों यथा डॉ.ललित कुमार  मानिकपुरी,प्रदेशाध्यक्ष,संरक्षक द्वय अथीर दास दीवान बिलासपुर जी.डी.मानिकपुरी अधिवक्ता भाठापारा,सलाहकार कमल दास मानिकपुरी साजा व त्रिभुवन दास मानिकपुरी बोड़ला,प्रदेश उपाध्य क्ष गण,मिलू दास महंत, भानुप्रतापपुर,सुंदर दास मानिक पुरी रामनगर भिलाई,डॉ.राम दास मानिकपुरी सरिया, रायगढ़, चितरंजन दास महंत बगीचा जसपुर,उमेश दास मानिकपुरी रायपुर,प्रेम दास मानिकपुरी, महानगर रायपुर अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी गण प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़!

साभार,डॉ,ललित मानिकपुरी प्रदेशाध्यक्ष प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़।

whatsapp group
Related news