Updates
  1. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  2. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  3. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
  4. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  5. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
slider
slider

कोरबा में सिंचाई विभाग की करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जा, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कोई कार्रवाई

news-details

रायपुर। सिंचाई विभाग के करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर कोरबा में निजी शोरूम वाले अब अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस बात की शिकायत सिंचाई मंत्री समेत सिंचाई विभाग के कई बड़े अफसरों की गई है। लेकिन उक्त मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। यहीं हैरानी का कारण बना हुआ है।

कोरबा में हसदेव बराज के पास नहर के किनारे बनी सड़क से लगी और निजी स्वामियों की जमीन के बीच करोड़ों रुपए के मूल्य की बेशकीमती जमीन का स्वामी सिंचाई विभाग है। लेकिन सिंचाई विभाग अपनी इस बेशकीमती जमीन को शायद सांठगांठ कर निजी भूस्वामी को अप्रत्यक्ष रूप से बांट रहा है। अगर ऐसा नहीं होता तो निजी भूस्वामी अपनी जमीन पर निर्माण करने के बाद सिंचाई विभाग की जमीन पर बाउंड्री वाल और मंदिर नहीं बना देते। एक शोरूम वाले ने तो बकायदा मंदिर बनाकर उस पर अपने अवैध कब्जे को स्थाई करने का पूरा—पूरा इंतजाम कर लिया है।

कोरबा शहर के बीचो बीच करोड़ों—अरबों रुपए की जमीन का इस तरह से बंदरबांट ना केवल विभाग में बल्कि कोरबा शहर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि सिंचाई विभाग के कोरबा समेत राजधानी में बैठे सारे बड़े अफसरों को इस बात की जानकारी है। सभी से इस विषय में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान न देने कहीं न कहीं सांठगांठ और गड़बड़ घोटाले की ओर इशारा कर रहा है। मामले की जांच में बड़े भूमि घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है। साथ ही बड़े-बड़े भू माफिया बेनकाब हो जाएंगे।

whatsapp group
Related news