Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उड़ीसा ओडिशा के संबलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे कहा 25 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकना है,डबल इंजन सरकार के फायदे समझ चुकी है ओडिशा की जनता, बनाएगी भाजपा सरकार
  2. वित्त विभाग द्वारा समस्त शासकीय विभागों को जारी किया गया निर्देश : शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाले सामग्री खरीदी एवं सेवा प्राप्ति पर प्रदायकर्ताओं तथा ठेकेदारों को किये जाने वाले भुगतान पर स्रोत कर की कटौती (GST-TDS) के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
  3. रतलाम/आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, सरकारी अस्पताल में ,पुलिस बनाती रही विडियो - सीएसपी बोले वीडियो फूटेज के आधार पर शीघ्र होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
  4. रतलाम/रेलवे कॉलोनी स्थित ग्राउंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त जिम(व्‍यायामशाला) का शुभारंभ
  5. समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित
slider
slider

साहीडाँड़ के उपस्वास्थ्य केंद्र में पहला दिन ही लगा 50 लोगों को टीका यहां 10 पहाड़ी कोरवाओं ने भी लगवाये कोविड का पहला डोज़

news-details

साहीडाँड़ के उपस्वास्थ्य केंद्र में पहला दिन ही लगा 50 लोगों को टीका यहां 10 पहाड़ी कोरवाओं ने भी लगवाये कोविड का पहला डोज़

 

साहीडाँड़-बगीचा विकास खण्ड  के ग्राम पंचायत साहीडाँड़ सेक्टर कलिया के उपस्वास्थ्य केंद्र साहीडाँड़ में गुरुवार को कोविड 19 टीकाकरण का केंद्र बनाया गया।सब तरफ से दूरी होने के कारण गांव में ही टीकाकरण उपस्वास्थ्य में हो इसका मांग कर रहे थे।सेक्टर कलिया के डॉक्टरों ने गांव के मांग को प्राथमिकता देते हुए टिकाकरण केंद्र बना दिये।गांव में टिकाकरण होने की सूचना मिलते ही उपस्वास्थ्य केंद्र को सजाया गया।एमएमओ डॉ बी आठिया के उपस्थिति में ग्राम के वरिष्ठ पंच दिलधरण राम और पंच परेश दास मुख्य उपस्थिति में टीकाकरण केंद्र में पूजा पाठ किया गया।ततपश्चात पहाड़ी कोरवा धनसाय राम को पहला कोविड का टीका लगाकर उद्घाटन किया गया।गांव में 45 से ऊपर उम्र वालों को शतप्रतिसत टीकाकरण हो जाये इसके लिए जमकर प्रचार प्रसार और लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।पहले दिन ही यहां 50 लोगों को टीका लगाया गया।उपस्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम श्रीमती मेरीस्थेला पन्ना और मटिल्दा टोप्पो ने ग्रामीणों को अपने गांव में टीका लगे लोगों से टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए कहा जा रहा।छात्रावास अधिक्षक ने उपस्वाथ्य केंद्र में टीकाकरण हो रहे समस्त लोगों को मास्क देकर मास्क लगाना अनिवार्य है कहते हुए केंद्र में मास्क व्यस्था कर दिए हैं।टीकाकरण लगाने वाले समस्त लोगो को केंद्र में हैंड सेनेटाइजर करने के बाद बीपी सुगर आदि जांच कर टीकाकरण किया जा रहा है।वहीं डॉ बी आठिया ने कहा टीका लगे लोगों को कम से कम आधा घण्टा निगरानी में रखने के बाद ही छोड़ने की बात कह।

whatsapp group
Related news