Updates
  1. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  2. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  3. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  4. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
  5. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पांव पखारकर किया 50 परिवारों के 120 लोगो का घर वापसी,साथ ही हुआ आचार्य श्री सतानंद महाराज जी के सानिध्य में श्री वनवासी राम कथा का आयोजन
slider
slider

बगीचा ब्लाक के तहसील चौक में तहसीलदार डॉ टी डी मरकाम ने बिना मास्क लगाने वाले 11 लोगों से 1550 रुपये जुर्माना काटकर दिए रसीद

news-details

बगीचा ब्लाक के तहसील चौक में   तहसीलदार डॉ टी डी मरकाम ने बिना मास्क लगाने वाले 11 लोगों से 1550 रुपये जुर्माना काटकर दिए रसीद

 

बगीचा- इन दिनों कोरोना संक्रमण का कहर पुनः फैल रहा है।वहीं सरकार भी कोरोना से बचने एवं सावधानी के लिए तरह तरह के गाईड लाइन भी जारी कर रहा हैं।सरकार स्तर के अनुसार लगातार कोविड का टीका भी लगाया जा रहा है।अब कोरोना के लगातार बढ़ते स्तर को देखते हुए कलेक्टर के द्वारा मास्क लगाना और दो गज के8 दूरी बनाए रखना सहित साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।सरकार के उपरोक्त सावधानी में लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माना लगाने का अधिकारियों द्वारा जारी हो गया है।इसी तारतम्य में कलेक्टर महादेव कांवरे के निर्देशानुसार शनिवार को तहसीलदार डॉ तुलसीदास मरकाम ने तहसील चौक में बिना मास्क लगाने वालों की जांच करते हुए 11 लोगों से 1550 रुपये का जुर्माना वशूली किया गया।जिम्मेदार व्यक्तियों विजय चौहान पटवारी  से 500 और ज्वाकिम लकड़ा से भी 200 रुपये वसूले गए।

whatsapp group
Related news